'खेल कभी सिर्फ पैसे के बारे में नहीं रहा'...IPL मीडिया राइट्स की नीलामी पर ऐसा क्यों बोले गांगुली?
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि इंडियन प्रीमियर लीग आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को छुएगी.

IPL मीडिया राइट्स की नीलामी के बाद BCCI को साल 2023-27 तक के लिए 48,390 करोड़ रुपये मिले हैं. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बड़ा बयान सामने आया है. गांगुली के मुताबिक यह नीलामी दिखाती है कि देश में क्रिकेट का खेल कितना मजबूत है.
साथ ही गांगुली ने ये भी उम्मीद जताई कि इंडियन प्रीमियर लीग आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों को छुएगी. BCCI अध्यक्ष गांगुली ने इस मसले पर ट्वीट किया,
‘खेल कभी सिर्फ पैसे के बारे में नहीं रहा. यह प्रतिभा के बारे में है. IPL ई-नीलामी ने दिखाया कि हमारे देश में खेल कितना मजबूत है. सभी युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता और टीम इंडिया को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए ये आंकड़े सबसे बड़ी प्रेरणा होने चाहिए.’
एक और ट्वीट करते हुए गांगुली ने कहा,
‘दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स तैयार करने के लिए बुनियादी ढांचा बनाइए. खेल इस देश में एक धर्म है. उन प्लेयर्स और एडमिनिस्ट्रेटर्स को मेरा विशेष धन्यवाद, जो पिछले 50 सालों में उस वक्त खेल से जुड़े जब इस खेल में कुछ भी नहीं था. खासकर सभी प्रशंसकों और समर्थकों का धन्यवाद, जिन्होंने स्टेडियमों में आकर और टीवी सेटों के सामने बैठकर हमारा उत्साह बढ़ाया.’
इसके अलावा गांगुली ने नीलामी के दौरान टेलीविजन, डिजिटल और विदेशी अधिकार जीतने वालों को बधाई भी दी. उन्होंने लिखा,
लगी रिकॉर्ड बोली‘स्टार, वायकॉम, टाइम्स इंटरनेट को नीलामी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बधाई. यह सब देश के क्रिकेट फ़ैन्स की वजह से ही संभव हुआ है.’
IPL 2023-27 मीडिया राइट्स के लिए कुल 48390 करोड़ की बोली लगी है. इस बार मीडिया राइट्स को चार हिस्सों में बांटा गया था. भारत में टीवी के राइट्स 23575 करोड़ में स्टार के हिस्से में गए. जबकि डिजिटल राइट्स और 18 मैच का स्पेशल राइट वायकॉम-18 के हिस्से में आया. जिसके लिए कंपनी ने कुल 23758 करोड़ रुपये खर्च किए. जबकि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम के राइट्स भी वायकॉम-18 ने ही खरीदे हैं. वहीं टाइम्स इंटरनेट ने मिडल ईस्ट और अमेरिका के सभी राइट्स खरीदे हैं. इसके अलावा टाइम्स के पास ही अन्य देशों के राइट्स भी होंगे.
भारतीय फुटबॉल टीम को मिल गया एक नया फाइटर!