अफ़ग़ानी फाइटर अब्दुल बदक्शी ने दिल्ली में आकर इंडियन फाइटर को मारा, अब है फरार
इस अटैक में अब्दुल ने श्रीकांत का जबड़ा तोड़ दिया.

हाल ही में दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में एक MMA की फाइट के दौरान अफ़ग़ानी फाइटर अब्दुल बदक्शी ने इंडियन MMA फाइटर श्रीकांत शेखर पर अटैक कर दिया. इस अटैक में अफ़ग़ानी फ़ैन्स ने अब्दुल का पूरा साथ दिया. हाल यूं था कि शेखर को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. इस अटैक में बदक्शी ने शेखर का जबड़ा तोड़ दिया. शेखर को और भी कई चोटें आईं. इस घटना के बाद से शेखर अस्पताल में भर्ती हैं.
अब आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है. जिस शाम ये पूरा हादसा हुआ, उस शाम श्रीकांत, सुमित खाड़े से लड़े थे. उन्होंने अपना मैच जीता. इसके बाद उनके पार्टनर सेथ रोज़ारियो का मुकाबला ज़हूर शाह से हुआ. सेथ ने ज़हूर को हरा दिया. इसी फाइट के दौरान अफ़ग़ानी फाइटर अब्दुल बदक्शी और अफ़ग़ानी फ़ैन्स ने श्रीकांत पर अटैक कर दिया. श्रीकांत ये मैच रिंग के बाहर से देख रहे थे. बदक्शी और अफ़ग़ानी फ़ैन्स ने उन्हें दौड़ाया और उन पर अटैक किया.
MMA इंडिया शो के मालिक परवीन डबास ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि अब्दुल बदक्शी के पास दो पासपोर्ट हैं. एक इंडिया का और एक अफ़ग़ानिस्तान का. उन्होंने ये भी बताया कि अब्दुल के पास एक आधार कार्ड भी है. परवीन का मानना है कि झगड़े की रिपोर्ट्स बाहर आने के बाद से अब्दुल इंडिया छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं. ट्वीट में परवीन ने दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है.
अफ़ग़ान के MMA फाइटर अब्दुल बदक्शी के पास दो पासपोर्ट हैं. एक इंडिया का और एक अफ़ग़ानिस्तान का. उनके पास एक आधार कार्ड भी है (पता नहीं कैसे). वो आज रात भागने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे पता नहीं है कि अब तक FIR फाइल हुई है या नहीं.
डबास ने इसके बाद एक और ट्वीट में बताया -
उन्होंने और भीड़ ने इंडियन MMA फाइटर श्रीकांत शेखर को जान से मारने की कोशिश की. वो देश छोड़कर भागने की कोशिश करने वाला है. मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे देश की ताकतें उन्हें रोकने की कोशिश करेंगी.
मैट्रिक्स फाइट नाइट प्रमोशन ने इस हमले के बाद अफगानिस्तान के फाइटर्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. बदक्शी दिल्ली में कोई फाइट लड़ने नही आए थे. वो सिर्फ अपने दोस्त ज़हूर शाह को समर्थन देने आए थे. इसी मैच के बाद उन्होंने श्रीकांत पर अटैक कर दिया.
हॉस्पिटल में भर्ती श्रीकांत ने बताया कि अफ़ग़ानी फ़ैन्स ने उनपर पहले बोतल फेंकी. वो सिर्फ अपने दोस्त सेथ रोज़ारिओ को चीयर कर रहे थे. उन्होंने ये भी बताया कि हमले के दौरान बदक्शी ने पीछे से उन्हें मुक्का भी मारा. लॉकर रूम से बात करते हुए श्रीकांत ने बताया -
मैं सेथ के लिए चियर कर रहा था. तभी क्राउड से कुछ लोगों ने मुझपर कूड़ा और प्लास्टिक बोतल फेंकी. वो मेरी तरफ गंदे इशारे कर रहे थे. मैंने उन्हें उसी लहज़े में जवाब दिया और मुंह घुमा लिया. तभी एक ऑफिशियल ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे केज साइड से दूर ले जाने लगे. उन्होंने कहा कि मुझे वहां से चले जाना चाहिए क्योंकि भीड़ मुझसे गुस्सा हो रही है.
श्रीकांत ने आगे कहा -
मैं उनके साथ जा रहा था. फिर अचानक अब्दुल बदक्शी ने पीछे से आकर मुझे सकर पंच मारा. मुझे पता भी नहीं था कि वो वहां मौजूद हैं. उन्होंने दो बार मुझपर हमला किया और मैं गिर गया. मैंने गिरने के बाद देखा कि ऑफिशियल्स उन्हें ढकेल रहे थे और मुझे बचाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद पीछे से भीड़ आई और मुझपर कूद गई और मुझे पीटने लगी. मेरे टीममेट्स और ऑफिशियल्स ने मुझे बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन उन्हें भी मार पड़ी.
श्रीकांत ने अब्दुल के खिलाफ FIR फाइल कर दी है. अब्दुल बदक्शी की मैनेजमेंट कम्पनी ऑल फाइट मैनेजमेंट ने इस हादसे के बाद उनसे करार तोड़ लिया है. अब्दुल इस वक्त कहां हैं. अब तक इसकी कोई सूचना नहीं मिली है.