The Lallantop
Advertisement

अफगानिस्तान ऐसे 'मसल' देगा न्यूजीलैंड वालों ने कभी सोचा भी न होगा, वर्ल्डकप में हो गया 'खेला'

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ अब तक 5 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें ये उसकी पहली जीत है. वहीं T20 world Cup मैचों में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी हार भी है.

Advertisement
T20 World Cup: All-round Afghanistan shock hapless New Zealand for historic win in Guyana
7 जून को गुयाना में ग्रुप सी मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया (एपी फोटो)
pic
अभय शर्मा
8 जून 2024 (Updated: 8 जून 2024, 09:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 world Cup 2024 में न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है. ये झटका उसे अफगानिस्तान की टीम ने दिया है. 8 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया(Afghanistan beat New Zealand by 84 runs). मुकाबले में अफगानिस्तान ने 84 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने  टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 159/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही सिमट गई.

इस मैच में अफगानिस्तान की टीम की जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज़ रहे, उन्होंने 56 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब दिया गया. इब्राहिम जादरान ने 44 रन बनाए. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े. जादरान के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान की टीम के लगातार विकेट गिरते गए. इस तरह वह 20 ओवर्स में महज 159/6 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन को 1 विकेट मिला.

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. स्कोर कोई ज्यादा बड़ा नहीं था, लग रहा था कि न्यूजीलैंड जैसी टी20 की मजबूत टीम इसे आसानी से हासिल कर लेगी. लेकिन अफगान‍िस्तान के गेंदबाज फजल हक फारुकी और कप्तान राश‍िद खान ने कहर बरपा दिया. दोनों ने 4-4 विकेट लिए. फजलहक फारूकी ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया, वो T20 world Cup के मैचों में लगातार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले अफगान गेंदबाज बन गए हैं.

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ अब तक 5 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें ये उसकी पहली जीत है. वहीं T20 world Cup मैचों में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी हार भी है.

वीडियो: शॉकिंग! T20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यू यॉर्क की पिच पर बवाल, पूर्व क्रिकेटर्स ने क्या सुनाया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement