लोट-लोट के आड़े-तिरछे छक्के मारने वाला ये क्रिकेटर अब तक कहां छुपा था!
धोनी के हेलिकॉप्टर, सहवाग का अपर कट सब भूल जाएंगे.
Advertisement

आकाश चोपड़ा ने आड़े-तिरछे शॉट मारने वाले इस लड़के का वीडियो ट्वीट किया है.
पूर्व भारतीय ओपनर, अब कमेंटेटर और सोशल मीडिया पर अति सक्रिय. आप जरूर वीरेंद्र सहवाग का नाम सोच रहे होंगे. मगर फिलहाल हम आकाश चोपड़ा की बात कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है. एक खिलाड़ी का वीडियो है. बहतै जाबड़ शॉट मार रहा है नौजवान. और शॉट तो आपने बहुत देखे होंगे. धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट. सहवाग का अपर कट, दिलशान का दिल स्कूप वगैरह, वगैरह. मगर ये आदमी तो एकदम अलग ही प्रजाति के शॉट उड़ा रहा है. वो भी लोट-लोट के. खुद ही दर्शन कर लुत्फ उठाएं -
आकाश ने इन लोटमलोट खिलाड़ी का नाम भी बताया है. परेश काकड़े. आगे लिखा है कड़क खिलाड़ी. बात तो सही है. लड़का है तो कड़क. फास्ट बॉलर हो या स्पिनर, हर प्लेयर को एक ही शॉट से तौल रहा है. परेश महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. टेनिस बॉल का बादशाह कहे जाते हैं. उनके नाम के यूट्यूब पर भी कई वीडियो पड़े हैं. छक्के-चौके उड़ाते. हमारे मोहल्ले में भी एक लड़का था. नाम टाइगर. वो भी ऐसे ही मैदान में घूम-घूम के छक्के मारता था. इलाके में खौफ था. पर ये इलाके का खौफ बाहर निकलकर नहीं आ सका. क्योंकि परेश जैसे खिलाड़ी मौहल्ले, जिले तक ही रह जाते हैं. अगर ग्रूम होके ये आगे आएं तो टी20 में तो कमसेकम भारत का बड़ा फायदा हो सकता है. जहां हम फिलहाल रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं.Meet Paresh Kadke....कड़क खिलाड़ी। #aakashavani #tennisballcricket pic.twitter.com/eCGWjCe3Hk
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 2, 2019
लल्लनटॉप वीडियो देखें-