The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • 83 film: Mali Marshall is ready to step in his father Malcolm Marshall's shoes for Kabir Khan directed film starring Ranveer Singh in lead

बाउंसर से बल्लेबाज़ों में ख़ौफ भरने वाले मैल्कम मार्शल का रोल रणवीर की फिल्म में ये लड़का करेगा

ये लड़का कौन है, ये जानने के बाद फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
प्रैक्टिस सेशन के दौरान माली. दूसरी ओर फिल्म के फैनमेड पोस्टर में रणवीर सिंह. रणवीर समेत देशभर की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स से भरी इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं.
pic
श्वेतांक
15 अप्रैल 2019 (Updated: 15 अप्रैल 2019, 05:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रणवीर सिंह की अगली फिल्म है '83'. 1983 वर्ल्ड कप पर बेस्ड है. कबीर खान डायरेक्टेड इस फिल्म में बहुतेरे एक्टर्स भर लिए गए हैं. 15 लोगों की क्रिकेट टीम बनानी है, बंदे तो लगेंगे. कौन सा एक्टर किस क्रिकेटर का रोल कर रहा है, ये जानने के लिए यहां
क्लिक करें. इंडियन प्लेयर्स की कास्टिंग तो हो गई लेकिन उस वर्ल्ड कप में कुछ विदेशी प्लेयर्स भी थे, जिनका रोल उस पूरे टूर्नामेंट में इंपॉर्टेंट रहा था. जैसे वेस्ट इंडीज़ के फास्ट बॉलर मैल्कम मार्शल. दुनिया के सबसे खतरनाक फास्ट बॉलर्स में से गिने जाते थे. फिल्म में मैल्कम के रोल के लिए उनके बेटे माली मार्शल को साइन कर लिया गया है.
वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया को 183 के स्कोर पर रोकने में मैल्कम मार्शल का योगदान अहम रहा था. उन्होंने उस मैच में इंडिया की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ओपनिंग बैट्समैन के.श्रीकांत को 38 रन पर एलबीडब्लू आउट किया. साथ ही 17 रन बनाकर वेस्ट इंडीज़ की राहों में कांटा बने मदन लाल की पारी का अंत बोल्ड मारकर किया था. अगर बैटिंग की बात करें, तो जब वेस्ट इंडीज़ 76 रन पर 6 विकेट खोकर भारी संकट में पड़ चुकी थी, तब मार्शल ग्राउंड पर उतरे. उन्होंने विकेटकीपर जेफ डुजॉन के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की पार्टनरशिप कर ली थी कि डुजॉन 25 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद 51 गेंद पर 18 रन बनाकर मार्शल मोहिंदर अमरनाथ के शिकार बन गए. इसके बाद मैल्कम कुछ दिन तक वेस्ट इंडीज के कोच भी रहे लेकिन इसी दौरान पता चला कि उन्हें कैंसर है. 4 नवंबर, 1999 को 41 साल की उम्र में मैल्कम मार्शल की कोलोन कैंसर से डेथ हो गई.
मैल्कम मार्शल ने अपना क्रिकेटिंग डेब्यू भी 1978 में इंडिया के ही खिलाफ बेंगलुरु में किया था.
मैल्कम मार्शल ने अपना क्रिकेटिंग डेब्यू भी 1978 में इंडिया के ही खिलाफ बेंगलुरु में किया था. मैल्कम ने अपने बॉलिंग एक्शन और खतरनाक बाउंसर्स से दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों के दिमाग में खौफ भर दिया था. 

मैल्कम मार्शल के बेटे हैं माली. माली अपने पापा की ही तरह फास्ट बॉलर और मिडल ऑर्डर बैट्समैन हैं. मेकर्स उन्हें फिल्म में मैल्कम मार्शल के रोल के लिए परफेक्ट मान रहे हैं. इसीलिए उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया गया है. सिर्फ माली ही नहीं कई और विदेशी क्रिकेटर्स के बच्चों को फिल्म में साइन करने की बात चल रही है. माली पहले क्रिकेटिंग किड नहीं हैं, जो इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. इससे पहले फिल्म में चिराग पाटिल को कास्ट किया जा चुका है, जो अपने संदीप पाटिल का रोल करेंगे. दूसरी ओर कपिल देव की बेटी अमीया देव इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं. वो फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ी हुई हैं.
माली भी इन दिनों नेट्स में खूब पसीना बहाते देखे जा रहे हैं.
माली भी इन दिनों नेट्स में खूब पसीना बहाते देखे जा रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी, जिसे 100 दिन लंबे शेड्यूल में शूट किया जाएगा. इस दौरान लंदन और स्कॉटलैंड जैसी जगहों पर शूटिंग होगी. इसके बाद टीम मुंबई आ जाएगी और बचे हुए सीन्स शूट किए जाएंगे. तमिल, तेलुगू और हिंदी में बन रही इस फिल्म की रिलीज़ डेट फिलहाल 10 अप्रैल, 2020 बताई जा रही है.


वीडियो देखें: ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल रीमेक है शाहिद कपूर की ये फिल्म

Advertisement