सेहत पर आज जिस बारे में हम बात करने वाले हैं, उस टॉपिक पर मैं पर्सनली औरपर्पस्ली, दो साल से बात करना अवॉइड कर रही हूं. वजह है इस मुद्दे को लेकर लोगों कीपर्सनल चॉइस और राय. टॉपिक है फिलर्स. आपने इनके बारे में टीवी पर या सोशल मीडियापर सुना होगा. अक्सर ये दावा किया जाता है कि फलां-फलां एक्टर या सेलेब्रिटी नेफिलर्स लिए हैं, ताकि उनका चेहरा जवान दिखे. वो कम उम्र के दिखें.आम लोगों में भीफिलर्स को लेकर काफ़ी उत्सुकता है. और जानने के लिए देखें वीडियो.