The Lallantop
Advertisement

हेयर स्टाइलिंग से जुड़ी ये चार गलतियां कर सकती हैं बालों को बर्बाद

स्टाइलिंग टूल खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान.

Advertisement
Img The Lallantop
हेयर स्टाइलिंग टूल चुनते समय ये गलतियां कतई ना करें- Freepik
25 जनवरी 2022 (Updated: 25 जनवरी 2022, 15:01 IST)
Updated: 25 जनवरी 2022 15:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोई इम्पोर्टेन्ट मीटिंग हो या पार्टी में जाना हो, एक प्रेज़ेंटेबल हेयरस्टाइल आपकी पर्सनालिटी को एन्हेन्स कर देता है. वर्चुअल मीटिंग्स के इस दौर में भी अगर आप बालों को हल्का सा ब्लो ड्राई भी कर लें तो आपका चेहरा फ्रेश लगने लगता है. मैंने तो ये कई बार नोटिस किया है कि चाहे आप कितना भी अच्छे से तैयार हो जाइये, लेकिन अगर बाल अनमैनेज्ड हैं तो कुछ ना कुछ मिसिंग सा लगता है.
हेयरस्टाइल बनाना काफी लंबा प्रोसेस होता है और उस समय हर हेयर स्टाइलिंग टूल आपको बेस्ट फ्रेंड लगने लगता है. ये तो हम सब जानते हैं कि हॉट आयरन्स और टोंग्स का ज़्यादा इस्तेमाल बालों को डैमेज कर सकता है. हालांकि बाज़ार में कई ऐसे टूल मिलने लगे हैं जिनसे बालों पर कम हीट लगती है. लेकिन कम या ज़्यादा, हीट तो हीट है. और वो बालों को खराब करती ही है. इनका रोज़ाना इस्तेमाल स्प्लिट एंड्स, ब्रेकेज, डलनेस, हेयर थिनिंग जैसी परेशानियों का कारण बनता है.
तो अब क्या करें? इन टूल्स का इस्तेमाल करना पूरी तरह से बंद कर दें? वो भी तो पॉसिबल नहीं है. तो जिन भी लोगों को ब्लो ड्राइड और स्ट्रेट हेयर पसंद हैं वो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. कहीं आप भी हेयर स्टाइलिंग (Hair Styling)से पहले ये चार गलतियां तो नहीं कर रहे हैं.
Hair Spray
स्टाइलिंग से पहले हीट प्रोटेक्टेंट लगाने से कम होता है हेयर डैमेज- Freepik

हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल ना करना
ये एक बहुत ही कॉमन गलती है जो हम में से ज़्यादातर लोग करते हैं. चाहे ये आलस की वजह से हो या इसकी इम्पोर्टेंस ना पता हो, लेकिन अभी भी बहुत से लोग अपनी वैनिटी में हीट प्रोटेक्टेंट नहीं रखते हैं. अगर आप रेगुलरली हेयर स्टाइलिंग करते हैं तो आपके पास एक हीट प्रोटेक्टेंट होना ही चाहिए. जब आप इसे लगाते हैं तो ये आपके बालों पर एक लेयर बना देता है जो प्रोटेक्शन का काम करती है. ये हेयर डैमेज के खतरे को भी कम करता है, क्योंकि हेयर प्रोटेक्टेंट लगाने से हीट सीधा आपके बालों तक नहीं पहुंचती है. इसके अलावा ये बालों के मॉइस्चर को भी सील करने का काम करता है. लगभग सभी हीट प्रोटेक्टेंट्स एक जैसे होते हैं. मुझे स्प्रे फॉर्म में इन्हें इस्तेमाल करना ज़्यादा कनविनिएंट और ईज़ी लगता है.
अपने हिसाब से स्टाइलिंग टूल का चुनाव ना करना 
दूसरी सबसे कॉमन गलती जो हम करते हैं, वो है अपनी ज़रूरत के हिसाब से स्टाइलिंग टूल ना खरीदना. कभी पार्लर वाली दीदी के रेकमेंडेशन पर तो कभी अपने दोस्त को देखकर हम अपने लिए भी स्टाइलिंग टूल खरीद लाते हैं. जो एक गलत तरीका है. अपनी ज़रूरत और हेयर टाइप को ध्यान में रखते हुए ही स्टाइलिंग टूल खरीदें. अगर आपके बाल कर्ली हैं या उन्हें मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होता है तो आपको चौड़ी प्लेट्स वाला हेयर स्ट्रेटनर खरीदना चाहिए और अगर आपके बाल छोटे या वेवी हैं तो आप पतली प्लेट वाला स्ट्रेटनर खरीद सकते हैं.
स्ट्रेटनर खरीदने से पहले इस बात पर ध्यान देना भी ज़रूरी है कि उसकी प्लेट कौन से मटेरियल की बनी है. बाजार में अलग-अलग तरह की प्लेट्स के साथ स्ट्रेटनर मौजूद हैं. टाइटेनियम की प्लेट ज़्यादा ड्यूरेबल और लाइटवेट होती है और आपके बालों में हीट को बराबर तरीके से स्प्रेड करती हैं. वहीं सेरेमिक की बनी प्लेट्स बहुत जल्दी गरम हो जाती हैं और आपके बालों को जला भी सकती हैं.
अपने बालों के लिए स्टाइलिंग टूल चुनते समय क्वालिटी से समझौता बिल्कुल भी ना करें. इस बात का ध्यान रखें कि सस्ते प्रोडक्ट्स चाहे कितने ही लुभावने क्यों ना लगें, ये आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Hair Styling
ज़रूरत से ज्यादा हीट कर सकती है बालों को डैमेज- Freepik

 ज़रूरत से ज़्यादा हीट का इस्तेमाल
अगर आपने गौर किया हो तो ज़्यादातर हीट स्टाइलिंग टूल्स, फिर चाहे वो स्ट्रेटनिंग आयरन हो या फिर कर्लिंग टॉन्ग, सभी पर टेंपरेचर सेटिंग का एक ऑप्शन होता है. इनकी भी एक खास वजह होती है जिसे हम ज़्यादातर नज़रअंदाज़ कर जाते हैं. हीटिंग टूल किसी भी तरह का क्यों ना हो, आंख बंद कर के और बिना सोचे-समझे कोई भी टेंपरेचर सेट ना करें. आपको अपने बालों की टाइप और टेक्सचर को ध्यान में रखते हुए टेंपरेचर सेट करना चाहिए. अगर आपके बाल पतले और कमज़ोर हैं तो टेंपरेचर को सबसे कम पर सेट कर के इस्तेमाल करें. कलर किए हुए बालों के लिए भी टेंपरेचर सेटिंग को सबसे कम पर ही रखें. वहीं अगर आपके बाल घने और बहुत ज़्यादा कर्ली हैं तो शुरुआत में टेंपरेचर को ज़्यादा रखें और उसके बाद धीरे-धीरे कम करें. टेंपरेचर का ध्यान रखना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि ऐसा ना करने पर बाल ड्राई और बेजान हो सकते हैं.
Hair Styling
स्टाइलिंग करने से पहले बालों को अच्छे से सुलझा लें- Freepik

गंदे और बिना सुलझे बालों की स्टाइलिंग 
आपको बालों को धोये हुए तीन चार दिन हो गए और आपने किसी फंक्शन में जाना है, अब ऐसे में बालों को मैनेजेबल और फ्रेश लुक देने के लिए ज़्यादातर लोग स्टाइलिंग टूल्स की मदद लेते हैं. जो एक सही तरीका नहीं है. अगर आप साफ, धुले हुए और क्लीन बालों की स्टाइलिंग करेंगे तो आपके बाल कम डैमेज होंगे. इसका मतलब ये नहीं कि आप गीले बालों को ही स्ट्रेटनर या टोंग मशीन लेकर स्टाइल करने लग जाएं. ये आपके बालों को बहुत ज़्यादा डैमेज कर सकता है. जब बाल गीले होते हैं तो वो काफी कमज़ोर होते हैं. ऐसे में स्टाइलिंग टूल की वजह से पड़ने वाला प्रेशर और हीट बालों के ब्रेकेज की वजह बन सकता है. बालों को स्टाइल करने से पहले अच्छे से सुखा कर कंघी कर लें. एक और बात याद रखें, कभी भी बिना सुलझे बालों पर स्ट्रेटनिंग या कर्लिंग मशीन का इस्तेमाल ना करें.

thumbnail

Advertisement