भारत की हजारों महिलाएं हर दिन अपराध का शिकार होती हैं. इनकी चर्चा शुरू होते ही ये जनता की यादों से धुंधली हो जाती हैं. लेकिन जब भी पुरुषों के खिलाफ कोई अपराध होता है और उसमें अपराधी कोई महिला हो तो वो समाज के लिए एक डिबेट का विषय बन जाता है. सोशल मीडिया ऐसी ख़बरों और मीम से पटा नज़र आता है. Meow के इस एपिसोड में बात होगी की इस ट्रेंड के पीछे क्या वजह है? अपराधी कोई महिला हो तो समाज का नज़रिया कैसे बदल जाता है? देखें वीडियो.