देश-दुनिया की ख़बरों में आज ये महिलाएं बनी हुई हैं. किस वजह से, आप यहां पढ़ सकते हैं:
1. कुमकुम
ख़बरों में क्यों हैं?
आज निधन हुआ है.

कौन हैं ये?
हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस थीं. वो 86 बरस की थीं. उन्होंने ‘CID’, ‘प्यासा’, ‘नया दौर’ और ‘मदर इंडिया’ ‘मिस्टर एक्स इन बॉम्बे’ समेत 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.‘NDTV’ की रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से बीमार थीं. कुमकुम एक ट्रेन्ड कथक डांसर भी थीं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म ‘गंगा मैया तोहे चुनरी चढ़इबो’ में भी काम किया था.
2. मेरेडिथ कोपित लेविन
ख़बरों में क्यों हैं?
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ अखबार की अगली CEO चुनी गई हैं.

कौन हैं ये?
पहले ‘फ़ोर्ब्स’ में काम कर चुकी हैं. लगभग पांच साल तक. 2013 में ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में आई थीं. एडवर्टाइजिंग हेड के तौर पर जॉइन किया था. साल 2017 में ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने उन्हें चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पद पर नियुक्त किया था. फिलहाल न्यूजपेपर के CEO के पद पर मार्क थॉम्पसन हैं, जो ये पद छोड़ेंगे. 8 सितंबर से मेरेडिथ CEO के तौर पर कार्यभार संभालेंगी.
3. निर्मला सीतारमण
ख़बरों में क्यों हैं?
उन्होंने बताया है कि सरकार, सरकारी कंपनियों में विनिवेश पर काम कर रही है.

कौन हैं ये?
भारत की वित्त मंत्री हैं. सीतारमण ने कहा कि सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज के तहत सभी सेक्टर्स को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोलने का ऐलान किया था. उनका दावा है कि प्राइवेट कंपनियों की हिस्सेदारी से सरकारी कंपनियां मजबूत होंगी और उनकी क्षमता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि 22-23 सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
4. शांताबाई पवार
ख़बरों में क्यों हैं?
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में इनसे मुलाकात की.

कौन हैं ये?
पुणे की हैं. 85 साल की हैं. इनका लाठी स्टंट पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उनका वीडियो आने के बाद #WarriorAaji ट्रेंड भी करने लगा था. एक्टर रितेश देशमुख ने भी इनका वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद 25 जुलाई को अनिल देशमुख ने शांताबाई से मुलाकात की. पहले तो शांताबाई ने उन्हें भी अपना लाठी स्टंट दिखाया. इसके बाद गृहमंत्री ने उन्हें साड़ी और एक लाख रुपए दिए.
5. प्रीति सरोज
ख़बरों में क्यों हैं?
लॉकडाउन के दौरान सादी वर्दी में खड़े इंस्पेक्टर की क्लास लगाई इन्होंने.

कौन हैं ये?
प्रीती लखनऊ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. यूपी के IPS ऑफिसर नवनीत सिकेरा ने फेसबुक पर पोस्ट करके बताया कि इंस्पेक्टर साहब अपने कुछ मित्रों के साथ रविवार के लॉकडाउन में पंचायत कर रहे थे. रात के 10 बजे थे. इतने में एक अकेली महिला कॉन्स्टेबल स्कूटी से वहां पहुंचीं और सबकी बढ़िया क्लास लगा दी. ये सभी पांच-छह लोग मैडम की क्लास सुनते रहे, फिर सॉरी के अलावा कोई शब्द नहीं था.
6. देवांगना कलिता
ख़बरों में क्यों हैं?
दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं.

कौन हैं ये?
देवांगना कलिता और नताशा नरवल ने साल 2015 में साथ ‘पिंजरा तोड़’ नाम के समूह की नींव रखी. दिल्ली पुलिस ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाबत इन दोनों को गिरफ़्तार किया था. दिल्ली पुलिस के आरोप हैं कि देवांगना और नताशा के भड़काने पर ही मौजपुर और जाफ़राबाद में दंगे हुए. इसके बाद देवांगना कलिता ने अपने वकीलों की मदद से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से कहा है कि जब तक देवांगना कलिता पर आरोप तय नहीं हो जाते हैं, तब तक दिल्ली पुलिस केस से जुड़ी डिटेल और आरोप की जानकारी मीडिया में नहीं दे सकती है.
7. गिरिजा बाई तिवारी
ख़बरों में क्यों हैं?
देश की सबसे उम्रदराज टैक्स पेयर बन सकती हैं.

कौन हैं ये?
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में रहती हैं. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, गिरिजा बाई के पैन कार्ड के अनुसार उनकी उम्र 117 साल है. इनकम टैक्स विभाग ने अपने स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ के उम्रदराज टैक्स पेयर्स की सूची बनाई थी. इसके मुताबिक, सागर जिले के बीना में रहने वाली गिरिजा बाई तिवारी सबसे उम्रदराज करदाता निकलीं. वे पेंशन से होने वाली आय पर भी टैक्स देती हैं.
वीडियो: इन पांच महिलाओं के बारे में जानिए, जिनकी चर्चा पूरे दिन रही