राजस्थान का दौसा (Dausa). यहां एक महिला के कथित गैंगरेप और मर्डर का मामला सामने आया है. घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है, महिला की लाश 25 अप्रैल को बस्सी जिले में एक कुएं में मिली. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दौसा गैंगरेप-मर्डर का पूरा मामला क्या है?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला 23 अप्रैल को जयपुर से निकली थी. दौसा जिले में अपने मायके जाने के लिए. दोपहर को वो अपने गांव के करीब के बस स्टैंड पर उतरी. वहां से वो पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी दो कार सवार लोग उन्हें मिले. उन्होंने महिला को लिफ्ट ऑफर की. जल्दी घर पहुंच जाने की उम्मीद में महिला कार में बैठ गई. लेकिन आरोपी उसे दूसरी जगह लेकर चले गए. जहां कथित तौर पर उसका रेप किया और फिर उसकी हत्या करके उसकी लाश एक कुएं में फेंक दी.
दूसरी तरफ 23 अप्रैल की रात तक जब महिला अपने घर नहीं पहुंची तब उसके माता-पिता ने उसके पति को कॉन्टैक्ट किया. इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. नहीं मिलने पर 24 अप्रैल को महिला के घरवालों ने दौसा के रामगढ़ पचवारा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. 25 अप्रैल को महिला की बॉडी बस्सी जिले के एक गांव में कुएं में मिली. पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी बॉडी परिवार के हवाले कर दी गई है.
आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस?
दौसा के SP राजकुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि दौसा जिले में जिस बस स्टैंड पर महिला उतरी थी वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. कैमरे की फुटेज में दिखा कि जिस तरफ महिला जा रही है, उसी तरफ एक कार भी जा रही है. पुलिस ने कार के नंबर से एक आरोपी की पहचान की. पता चला कि आरोपी सिसोदिया का रहने वाला कालूराम मीणा है. पुलिस की पूछताछ में उसने पूरी घटना स्वीकार कर ली. पुलिस को आरोपी ने बताया कि वो महिला को पहले से नहीं जानता था. 26 अप्रैल को पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं मनीषा ने लिखी है.