यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.
वेदिका भोपाल की रहने वाली हैं. 25 साल की हैं. उन्हें हर्सुटिज्म है. यानी हॉर्मोन्स में उथल-पुथल के कारण उनके शरीर और चेहरे पर काले और सख्त बाल हैं. इन बालों की ग्रोथ बहुत ज़्यादा है. वैसे सेहत में हम हर्सुटिज्म पर एक एपिसोड कर चुके हैं. अगर आपको इस कंडीशन से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो आप वो देख सकते हैं.
खैर. वेदिका ने हमें बताया कि वो इन बालों के कारण सहज महसूस नहीं करतीं. उनका इलाज तो चल रहा है पर वो इन एक्स्ट्रा बालों से निजात चाहती हैं. डॉक्टर ने उन्हें लेज़र करवाने की सलाह दी है. अब वेदिका थोड़ी उलझन में हैं. उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा कि क्या लेज़र करवाना सेफ़ होगा? कहीं बाल दोबारा वापस तो नहीं आएंगे? लेज़र में क्या होगा? यही सारे सवाल वेदिका ने हमें मेल किए. वो चाहती हैं कि हम एक्सपर्ट्स से पूछकर इन सारे सवालों के जवाब उन्हें दें. तो सबसे पहले जानते हैं लेज़र से हेयर रिमूवल की ज़रूरत किसे और क्यों पड़ती है? और इसके कोई साइड इफ़ेक्ट तो नहीं हैं?
क्यों पड़ती है लेज़र हेयर रिमूवल की ज़रूरत?
ये हमें बताया डॉक्टर विदुषी ने.

-लेज़र हेयर रिडक्शन अनचाहे बालों को हटाने का एक साइंटिफिक तरीका है
-इसको वो लोग कर सकते हैं जिन्हें हॉर्मोनल वजह से चेहरे और शरीर पर बाल ज़्यादा आते हों. ऐसा पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज (PCOD) और थायरॉइड में होता है
-जिनके पैदाइशी ज़्यादा बाल हैं
-जिन लोगों को ज़्यादा जल्दी-जल्दी वैक्सिंग करवाने की ज़रूरत पड़ती है. यानी बाल जल्दी-जल्दी निकलते हैं
-कुछ मेडिकल कंडीशंस के कारण भी चेहरे और शरीर पर बाल ज़्यादा निकलते हैं. वो लोग भी लेज़र करवा सकते हैं
-ऐसे लोग जिन्हें वैक्सिंग या शेव करने से इनग्रोन बालों की परेशानी होती है, यानी बाल मुड़कर स्किन के अंदर ही निकलते हैं
-या उन्हें, जिन्हें रेज़र बम्प्स हो जाते हैं (यानी शेव करने के बाद छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं)
फ़ायदे
-लेज़र हेयर रिडक्शन की जो टेक्नीक होती है, उसमें बालों की जड़ों में स्थित पिगमेंट मेलानिन को गर्मी से ख़त्म किया जाता है
-जिसकी वजह से बाल न सिर्फ़ हलके हो जाते हैं बल्कि बहुत धीरे-धीरे भी आते हैं
-जबकि वैक्सिंग करने के बाद उतने ही बाल निकलते हैं
-लेज़र हेयर रिडक्शन करवाने से टाइम-टू-टाइम आपके बाल हल्के, पतले और कम हो जाते हैं

-इसके 6 से 8 सेशन कराने के बाद 70 से 80 प्रतिशत बाल कम हो जाते हैं
साइड इफ़ेक्ट
-वैसे तो लेज़र हेयर रिडक्शन के कोई भी ऐसे साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं, अगर इसे सही मशीन और सही जगह से करवाया जाए
-आजकल कई सैलून और ब्यूटी पार्लर में लेज़र हेयर रिडक्शन किया जा रहा है. वहां मशीन के द्वारा लेज़र से जल जाना और फोड़े पड़ जाना जैसी दिक्कतें होती हैं
-लेज़र हेयर रिडक्शन करवाने से पहले सही जगह और सही डॉक्टर चुनना बहुत ज़रूरी है
कैसे किया जाता है?
-लेज़र हेयर रिडक्शन के ट्रीटमेंट के दौरान जिस एरिया से बाल हटाए जाने हैं, उसको मार्क किया जाता है
-फिर रेज़र से शेव किया जाता है
-वहां पर एक कूल जेल लगाया जाता है
-फिर मशीन की सेटिंग आपके स्किन टाइप, कलर और बालों के मोटापे को देखते हुए की जाती है
-फिर लेज़र से निकलने वाली गर्मी उस एरिया में दी जाती है

-लेज़र हेयर रिडक्शन में किसी भी बॉडी पार्ट के लिए 6 से 8 सेशन की ज़रूरत पड़ती है, जिसके बाद ये उम्मीद की जाती है कि कम से कम 60 से 80 प्रतिशत तक आपके बाल कम हो जाते हैं
लेज़र हेयर रिमूवल कैसे किया जाता है, ये आपने जान लिया. अब आते हैं कुछ और ज़रूरी सवालों पर. हेयर लेज़र रिमूवल से पहले और बाद में डॉक्टर्स क्या टिप्स देते हैं? हेयर लेज़र रिमूवल के बाद क्या बाल वापस आ जाते हैं? और हां, इसमें मोटा-माटी कितना ख़र्चा आता है?
टिप्स
-लेज़र करवाने से एक हफ्ता पहले ही वैक्सिंग, हेयर रिमूवल क्रीम या ब्लीच करवाना बंद कर दें
-प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफ़ीड करवाते हैं तो लेज़र न करवाएं
-आपकी स्किन पर टैटू, मस्सा या जला हुआ है तो स्किन को बचाकर लेज़र करवाएं
-स्किन की कोई बीमारी है जैसे- सोराइसिस, विटिलिगो, या हर्पीज़ तो आपको लेज़र बहुत ध्यानपूर्वक करवाना चाहिए या नहीं ही करवाना चाहिए
-लेज़र के बाद स्किन को धूप से बचाकर रखना चाहिए
-सनस्क्रीन इस्तेमाल करें
-लेज़र करवाने के एक हफ़्ते बाद तक फेशियल या ब्लीच अवॉयड करें
क्या बाल दोबारा निकल आएंगे?
-लेज़र करवाने के बाद बाल हल्के आते हैं, इसमें 6 से 8 सेशन लगते हैं

-पहले दो सेशन के बाद जब बाल आएंगे तो वो डेढ़ से दो महीने के अंदर आएंगे
-उसके बाद आपके बाल बहुत हल्के और धीरे-धीरे आएंगे
-गैप धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा
ख़र्चा
-पैसों की बात करें तो ये निर्भर करता है कि किस शरीर के हिस्से पर आप लेज़र करवा रहे हैं
-ये शरीर के हर हिस्से पर किया जा सकता है
-अगर होठों के ऊपर या बगलों की बात करें तो हर सेशन के आपको एक हज़ार से दो हज़ार रुपए देने पड़ते हैं
-पूरे शरीर पर लेज़र करवाएं तो एरिया के हिसाब से ख़र्चा आता है
-पर अगर इसकी तुलना वैक्सिंग से की जाए या जितनी बार वैक्सिंग करवानी पड़ती है, उसे देखते हुए लेज़र आपको ज़्यादा सही पड़ता है
चलिए उम्मीद है जो लोग लेज़र हेयर रिमूवल करवाना चाहते हैं, ये जानकारी उनके बहुत काम आएगी.
वीडियो