The Lallantop
Advertisement

चेहरे पर सफ़ेद फुंसी वाले दाने हो रहे हैं तो ये काम तुरंत करिए

मीलिया नाम की स्किन कंडीशन बहुत ही आम है.

Advertisement
Img The Lallantop
अगर आप मीलिया को खुद निकालने की कोशिश करते हैं तो दाग पड़ सकते हैं
font-size
Small
Medium
Large
20 नवंबर 2020 (Updated: 19 नवंबर 2020, 04:08 IST)
Updated: 19 नवंबर 2020 04:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.
हमने सेहत पर कई तरह की स्किन कंडीशंस के बारे में बात की है. एक कंडीशन ऐसी है जो मुझे खुद नहीं पता थी. हमें मेल आया कुणाल का. उन्होंने बताया कि उन्हें मीलिया नाम की स्किन कंडीशन है. वो भी पिछले 10 साल से. कई डॉक्टर्स को दिखाया. अब उन्हें लेज़र करवाने की सलाह दी जा रही है. वो चाहते हैं हम मीलिया और इसके इलाज के बारे में उन्हें सही जानकारी दें. हो सकता है आपने भी मीलिया नाम पहली बर सुना होगा. पर ये क्या है, शायद आपको पता हो.
What Are Milia And How Do You Get Rid Of Them? | Eminence Organic Skin Care मीलिया कुछ यूं दिखता है


आपके चेहरे पर छोटे-छोटे सफ़ेद दाने हैं क्या? बाकी दानों की तरह इनका मुंह नहीं होता. इसलिए आप इनके अंदर का पस नहीं निकाल सकते हैं. तो सबसे पहले तो डॉक्टर्स से जानते हैं कि मीलिया एग्जैक्टली क्या होता है और क्यों होता है?
क्या होता है मीलिया?
ये हमें बताया डॉक्टर अप्रितम ने.
Dr. Apratim Goel, Author at Cutis Skin Solutions Best Dermatologist & Skin Specialist in Mumbai - Page 2 of 5 डॉक्टर अप्रितम गोएल, स्किन डॉक्टर, क्यूटिस स्किन स्टूडियो, मुंबई


मीलिया एक कॉस्मेटिक प्रॉब्लम है. जैसे हमारे चेहरे पर वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स होते हैं, मीलिया ठीक वैसे ही हैं. ये छोटे-छोटे दाने होते हैं, एक सिस्ट की तरह. इनसे कोई ख़तरा नहीं होता. हमारी स्किन में प्रोटीन होता है जिसे हम केराटिन कहते हैं, ये प्रोटीन स्किन से निकलते रहते हैं. अगर किसी वजह से ये स्किन के अंदर ही फंस जाएं तो उससे मीलिया बन जाता है
कारण
-पैदा हुए बच्चों में जब मीलिया होता है तो वो मां के हॉर्मोन्स के कारण होता है
-एडल्ट्स में मीलिया होने के अलग कारण हैं
-जैसे आप अपनी स्किन की केयर नहीं करते, डेड स्किन को निकालते नहीं हैं. जिस कारण प्रोटीन स्किन के अंदर फंस जाता है
8 Common Skin Problems and How to Fix Them - Acne and Rosacea Advice जैसे हमारे चेहरे पर वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स होते हैं, मीलिया ठीक वैसे ही दिखते हैं


-कुछ दवाइयों के कारण भी मीलिया होता है
-बहुत ज़्यादा धूप में रहना
-स्किन में लेज़र करवाने के बाद जहां ठीक होने की प्रोसेस के दौरान भी मीलिया हो जाता है. जब स्किन ठीक हो रही होती है उस दौरान केराटिन सेल्स स्किन के अंदर दब के रह जाते हैं
मीलिया क्या होता है, क्यों होता है आपने जान लिया. अब जानते हैं आप कैसे पहचानेंगे आपको मीलिया है. सबसे ज़रूरी. इसका इलाज क्या है.
लक्षण
इनके बारे में हमें बताया डॉक्टर ज़ेबा ने.
डॉक्टर ज़ेबा छपरा, डर्मटॉलजिस्ट, क्यूटिस स्किन स्टूडियो, मुंबई
डॉक्टर ज़ेबा छपरा, डर्मटॉलजिस्ट, क्यूटिस स्किन स्टूडियो, मुंबई


सफ़ेद, मोती जैसे दाने, ये अक्सर आंखों के नीचे, होठों के आसपास, गाल में होते हैं. वैसे ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं. ये इन्फेक्शन नहीं है. इनमें खुजली नहीं होती, दर्द नहीं होता और न ही ये छूने से फैलते हैं.
मीलिया से कैसे बचें?
-स्किन को एक्सफ़ोलिएट करें
-जब हम स्किन को जमा होने देते हैं, या ऑइल जमा होने देते हैं तो उनमें मीलिया बढ़ जाता है
-दिन में दो बार अच्छे क्लेंज़र से चेहरे को साफ़ करें
-स्किन पर कुछ भी ऑयली चीज़ न लगाएं
-तेल बिलकुल भी स्किन पर न लगाएं
-मेकअप रीमूवर में ऑइल नहीं होना चाहिए
इलाज
मीलिया के कुछ ट्रीटमेंट हैं जो आप डॉक्टर के पास जाकर ले सकते हैं. अगर आप मीलिया को खुद निकालने की कोशिश करते हैं तो दाग पड़ सकते हैं, इसलिए इलाज डॉक्टर से ही करवाएं. इसके कुछ तरीके हम आपको यहां बता रहे हैं.
-डीरूफिंग. यानी मीलिया के ऊपर वाली स्किन को एक सुई से हटा दिया जाता है. इससे अंदर वाली स्किन बाहर आ जाती है. ज़्यादातर मीलिया वापस नहीं आते हैं. पर चांस है कि मीलिया नई जगह पर दोबारा आ जाएं.
-रेडियो क्वाट्री. अगर पहले इलाज से मीलिया न निकलें और मीलिया काफ़ी अंदर तक है तो रडियो क्वाट्री का इस्तेमाल किया जाता है. ये लेज़र जैसा होता है. जहां मीलिया होता है वहां हलके से जलाया जाता है और मीलिया अपने आप झड़ जाता है
-क्राईयोथैरेपी. ये एक छोटी सी मशीन को मीलिया पर लगाकर फ्रीज़ कर दिया जाता है. -196 डिग्री सेल्सिअस पर. जब स्किन फ्रीज़ हो जाती है तो मीलिया अपने आप झड़ जाता है
उम्मीद है जिन लोगों को मीलिया है, ये जानकारी उनके काफ़ी काम आएगी.


वीडियो

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement