The Lallantop
Advertisement

आस्तीन के सांप पहचानने से आसान है आस्तीनों के नाम पहचानना, पढ़ लीजिए

अगली बार दुकानवाले को ड्रॉइंग बनाकर नहीं समझाना पड़ेगा.

Advertisement
Img The Lallantop
फैशन की दुनिया में हर स्लीव के लिए है एक ख़ास नाम
28 जनवरी 2022 (Updated: 28 जनवरी 2022, 09:44 IST)
Updated: 28 जनवरी 2022 09:44 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुझे एक ड्रेस खरीदनी थी. मैंने ऑनलाइन काफी सारे ऑप्शंस  देखे और एक ड्रेस मुझे बहुत ज्यादा पसंद आ गई. लेकिन मुझे जिस फंक्शन में जाना था वो दो दिन बाद था और डिलीवरी का टाइम लगभग एक हफ्ते का बता रहा था. मैंने सोचा कि चलो मार्केट से ही खरीद लेते हैं .  मेरे दिमाग में ड्रेस की स्लीव्स एकदम बस गई थीं. मुझे दुकानदार ने कई ड्रेसेस दिखाईं  लेकिन मुझे कोई ख़ास पसंद आई नहीं. मैंने हाथ से कुछ बनाते हुए उनसे बोला; भैया वो ऐसी-ऐसी स्लीव्स वाली ड्रेस दिखाइये न. वो बोले ऐसी-ऐसी कैसी स्लीव्ज़ मैडम? कुछ नाम होगा न वो बताइए . मैं सोच में पड़ गई मैंने सोचा स्लीव्स के भी अलग-अलग नाम होते हैं क्या? तो इसका जवाब है हां.
किसी भी ऑउटफिट के डिज़ाइन में ऑउटफिट की फिटिंग, कलर और नैकलाइन  के अलावा स्लीव्स का भी बहुत इम्पॉर्टेंट रोल होता है . अगर आउटफिट की बनावट और इसके बाकी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए सही स्लीव्स न चुनी जाएं तो आपके पूरे आउटफिट का लुक खराब हो सकता है. यही वजह है कि यहां हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग तरह की पॉपुलर स्लीव डिज़ाइन्स के बारे में ताकि जब आप अगली बार बाज़ार जाएं  या मास्टरजी से कोई ड्रेस डिज़ाइन करवाएं तो आपको पता हो कि आपको उन्हें क्या बोलना है.रैग्लान स्लीव्ज़ Reglan sleeves
Credit- Myntra

ये स्लीव्ज़ का एक बहुत ही कॉमन स्टाइल है और ज़्यादातर टॉप्स और ड्रेसेस में इस तरह की स्लीव्ज़ आपने देखी होंगी. ये आपको बॉडीकॉन ड्रेसेज़ से लेकर टी-शर्ट्स और आपके कैज़ुअल टॉप्स तक हर चीज़ में नज़र आएगा.बेल स्लीव्ज़Bell Sleeves
Credit- Myntra

बेल स्लीव्ज़ अलग-अलग तरह की लंबाई और फ्लेयर में आती हैं. ये बिल्कुल बेल-बॉटम पैंट्स की तरह होते हैं. आस्तीन के आखिर तक ये सीधी और एक बराबर होती हैं और उसके बाद ये एक बेल के आकार में फैल जाती हैं.किमोनो स्लीव्ज़  Kimono sleeves
Credit- Myntra

किमोनो स्लीव्ज़ उन स्लीव्ज़ को कहा जाता है जो आउटफिट के बॉडिस से ही जुड़ा होता है और उन्हे अलग से सिलना नहीं पड़ता है. बॉडिस का मतलब है किसी भी ड्रेस का ऊपरी हिस्सा. आमतौर पर इस तरह के स्लीव्ज़ बहुत चौड़े होते हैं और शुरू से लेकर आखिर तक इनकी चौड़ाई एक बराबर ही होती है. वैसे तो ये नाम ट्रेडिशनल जापानी आउटफिट से इंस्पायर्ड है लेकिन ये स्लीव स्टाइल चाइनीज़ आउटफिट्स में ज़्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं.केप स्लीव्ज़cape sleeves
Credit- Myntra

केप स्लीव्ज़ लंबी और फ्लोई स्लीव्ज़ होती हैं जो आपको एक केप का इल्यूज़न देती हैं. इसमें आपके आउटफिट के शोल्डर वाले हिस्सा पर एक्स्ट्रा फैब्रिक लगाया जाता है जो देखने में केप जैसा लगता है. ये आपकी स्लीव्ज़ के एक्सटेंशन जैसे दिखते हैं. ये भी अलग-अलग तरीके की होती हैं.  कुछ केप स्लीव्ज़ आउटफिट के साथ ही जुड़े होते हैं और कुछ को अलग से लगाना पड़ता है पेज़ेंट स्लीव्ज़Pagent sleeves
Credit- Myntra

पेज़ेंट स्लीव्ज़ बोहो-शीक कल्चर का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. ये स्लीव्ज़ काफी कम्फर्टेबल भी होती हैं.  इस तरह की स्लीव्ज़ में कंधे के पास वाला स्ट्रक्चर ढीला-ढाला और हल्का सा पफ्ड होता है. ये जहां भी जा कर खत्म होते हैं फिर चाहे वो कोहनी के आसपास हो या कलाई परवहां ये इलास्टिक की मदद से कसा हुआ होता है.ऑफ-शोल्डर स्लीव्ज़Off shoulder sleeves
Credit- Myntra

ऑफ-शोल्डर स्लीव्ज़ का कॉन्सेप्ट नया नहीं है. काफी समय से ये ट्रेंड में है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इस तरह की स्लीव्ज़ में कंधे पर कुछ भी नहीं होता है और आस्तीन की शुरुआत चेस्ट लेवल से होती है. पहले ये स्लीव्ज़ सिर्फ टॉप्स और ड्रेसेज़ में देखने को मिलती थीं लेकिन अब ब्लाउज़ और कुर्तों में भी ये काफी पसंद की जा रही हैं. कोल्ड-शोल्डर स्लीव्ज़ cold shoulder sleeves
Credit- Myntra

कोल्ड-शोल्डर स्लीव्ज़ भी ऑफ-शोल्डर स्टाइल की तरह आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और काफी समय से फैशन में बने हुए हैं. इस तरह की स्लीव्ज़ में शोल्डर के पास या तो कट-आउट डीटेलिंग होती है या फिर कंधे पर स्ट्रैप्स होते हैं और बाकी ऑफ-शोल्डर स्लीव्ज़ जैसा ही होता है.
तो ये थीं स्लीव्स की वो डिज़ाइन्स जो इन दिनों फैशन में हैं. उम्मीद है कि मेरी तरह आप नाम को लेकर कन्फ्यूज़ नहीं होंगी, और शॉप में जाकर अपनी पसंद की स्लीव स्टाइल बताकर कपड़े देख पाएंगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement