अफगानिस्तान. तालिबान. महिला अधिकार. बीते एक महीने से इन शब्दों के इर्द-गिर्द काफी कुछ लिखा जा रहा है. काफी कुछ रिपोर्ट किया जा रहा है. अब अफगानिस्तान की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो तालिबान को आड़े हाथ लेती नज़र आ रही है. सवाल पूछ रही है, अपनी इच्छाएं बता रही है.
ये वीडियो बिलाल सरवरी नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है. इसमें लड़की कह रही है,
“हमारे पास देश के लिए कुछ करने का मौका है. अल्लाह ने हमें ये मौका दिया है. लड़कियों को समान अधिकार दिए हैं. तालिबान हमसे ये अधिकार और मौका कैसे छीन सकता है? आज की लड़कियां कल जाकर मां बनेंगी. अगर उन्हें पढ़ने लिखने नहीं दिया जाएगा, तो कल को वो अपने बच्चों को क्या सिखाएंगी? मैं नई जनरेशन की लड़की हूं. मैं केवल खाने, सोने और घर पर रहने के लिए नहीं पैदा हुई. मैं पढ़ना चाहती हूं.स्कूल जाना चाहती हूं. मैं भी अपने देश की तरक्की के लिए कुछ करना चाहती हूं.क्या आप सोच सकते हैं कि बिना शिक्षा के हमारा देश कैसे विकसित होगा? अगर मुझे शिक्षा नहीं मिलती है; अगर अफगानिस्तान में किसी लड़की को शिक्षा नहीं मिलेगी, तो हमारी अगली पीढ़ी कैसे संस्कारी होगी? यदि हमारे पास शिक्षा नहीं है, तो इस दुनिया में हमारा कोई मूल्य नहीं होगा.”
“I want to go to school.” Powerful message from this eloquent Afghan girl. pic.twitter.com/PdAMtg9Fjm
— BILAL SARWARY (@bsarwary) September 22, 2021
बिलाल के ट्वीट करते ही ये वीडियो वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक करीब 67.5 हज़ार बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. सैकड़ों कमेंट्स और रीट्वीट्स हैं. लोग लड़की की हिम्मत और ज़ज़्बे की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“मेरा भरोसा है कि तालिबान 2.0 इस अफगानिस्तान 2.0 के लिए तैयार नहीं होगा”
“I want to go to school.” Powerful message from this eloquent Afghan girl. https://t.co/NDGrXVcG1C @bsarwary However I do believe Taliban 2.0 (how 2.0 I am a little sceptical) are not prepared for Afghanistan 2.0https://t.co/mPh4LkFAT7 — Aly-Khan Satchu (@alykhansatchu) September 24, 2021
शहज़ाद आरयूबी नाम के यूजर ने लिखा,
“क़ुरान सभी महिलाओं को पढ़ने लिखने के सामान अधिकार देता है.”
Want to go to school (an Afghan girl). Quran clearly states that women have equal right to acquire knowledge or be educated to assume the status of the righteous people due to their possession of knowledge & understanding that leads to the obedience of God in all aspects of life. https://t.co/STakEszwv8
— Shahzad Aryobee (@sharyobee) September 23, 2021
डॉ अल्वरेज नाम के एक यूजर ने लिखा,
“शिक्षा का अधिकार यूनिवर्सल ह्यूमन राइट है”
Education is a universal human right. #Afghanistan #AfghanWomen #women #girlbossmoment https://t.co/bV6wbpF0e6 — DrAlvarez (@ccalvarez) September 23, 2021
एक यूजर ने लिखा,
“ये लड़की बहुत बहादुर है. वो लोग कायर हैं जो इस बुद्धिमान और तैयार लड़कियों से डरते हैं”
That girl is very brave, cowards are those who fear intelligent and prepared women. https://t.co/hWZFyWUEQC
— Ely Ramirez #MexicoEstaDeLuto ⛪️ (@Beth_Lizet) September 23, 2021
संजय नाम के एक यूजर ने लिखा,
“पहाड़ों के आगे खड़ी ये लड़की पहाड़ों से ऊंची है”
Standing in front of mountains, thee girls are taller than mountains. https://t.co/uFBv36EhTg — SANJAY S PATANGE (@sanpatkan1) September 23, 2021
अगस्त में अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही तालिबान औरतों पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगा रहा है. उसने महिला कर्मचारियों को घर पर रहने का फरमान सुनाया है. कहा है कि वो औरतें ही काम पर जा सकेंगी जिनका काम कोई पुरुष नहीं कर सकता है. कई मानवाधिकार संगठनों ने अफगानिस्तान में औरतों की स्थिति पर चिंता जाहिर की है.
हरियाणा के BPS मेडिकल कॉलेज की छात्राएं अपने ही प्रोफेसर के खिलाफ क्यों खड़ी हैं?