मशहूर थिएटर पर्सनैलिटी, एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट सलीम ग़ौस नहीं रहे. इस खबर कीपुष्टि सलीम की पत्नी अनिता सलीम ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में की.अनिता ने बताया कि सलीम ने बुधवार की रात छाती में दर्द की शिकायत की. इसके बादउन्हें फौरन कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. मगर गुरुवार की सुबह ही उनका देहांत होगया. सलीम के मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. वो 70 साल के थे. देखेंवीडियो.