पोस्टर गर्ल में हम बात करते हैं उन महिलाओं की जो समाज में अपने काम से अलगमकाम क़ायम कर रही हैं. आज के एपिसोड में हमने उत्तराखंड की सुमन लता की कहानीदिखाई. हल्द्वानी की रहने वाली सुमन लता जन्म से विकलांग हैं, लेकिन उन्होंने कभीखुद को कमजोर नहीं माना. सुमन लता पिछले कई सालों से महिलाओं को आर्थिक रूप सेसशक्त बनाने का काम कर रही हैं. सुमन के जीवन के संघर्षों के बारे में जानने के लिएदेखें पूरा वीडियो.