उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद शहर. 27 जुलाई की सुबह यहां पर एक युवती की लाश मिली. लाश एक सूटकेस में बंद थी. मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना साहिबाबाद थाना इलाके की है. पुलिस ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब दशमेश वाटिका के पास खाली जगह पर एक संदिग्ध काला सूटकेस होने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचकर सूटकेस को बरामद किया गया. उसे खोलने पर उसमें एक युवती की लाश मिली.
हत्या कहीं और करने का शक
पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है. बाद में शव को सूटकेस में बंद करके यहां फेंक दिया गया. अनुमान है कि सूटकेस को यहां रात एक से सुबह पांच बजे के बीच फेंका गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिला है.

एक प्रत्यक्षदर्शी करीम मलिक ने बताया कि सुबह जब वह और उनके साथी काम पर जा रहे थे, तब उन्हें सूटकेस दिखा. इसके आसपास कुत्ते खड़े थे. सूटकेस के बाहर बाल लटके हुए दिख रहे थे. ऐसे में पुलिस को खबर की गई.
युवती की हाल ही में शादी होने का अनुमान
एसपी (सिटी) मनीष मिश्रा ने कहा कि युवती की उम्र 20-22 साल लग रही है. प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि युवती की हाल ही में शादी हुई थी. युवती के हाथ पर मेहंदी लगी हुई है और चेहरे पर चोट के निशान हैं. साथ ही मुंह पर खून लगा था. युवती के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
Video: दलित महिला का अंतिम संस्कार रोका, पुलिस के दखल के बाद भी शव को कहीं और ले जाना पड़ा