– विदाई के वक्त ठहाका लगा रही थीं श्रद्धा आर्या
– श्रद्धा आर्या की विदाई में नहीं टपका एक भी कतरा आंसू
– टीवी पर पूरे दिन रोने वाली इन हसीनाओं ने अपनी विदाई पर नहीं गिराया आंसू
ये कुछ हेडलाइंस हैं जो आज सुबह से ही इंटरनेट पर तैर रही हैं. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की हाल ही में शादी हुई है. उनकी शादी की तस्वीरें, वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. हर फंक्शन की तरह उनकी विदाई का वीडियो भी तेज़ी से वायरल हुआ. वीडियो में वो हंसती-खिलखिलाती नज़र आ रही हैं. अपनी दोस्तों के साथ मज़ाक कर रही हैं.
माने जैसी उम्मीद की जाती है कि शादी हो रही है तो विदाई में दुल्हन रोएगी ही. ऐसा कुछ हुआ नहीं. और यही लोगों को चुभ गया. और वो श्रद्धा के नहीं रोने पर कमेंट करने लगे. श्रद्धा के बहाने लोगों ने ऐसी सेलेब्स की लिस्ट गिना डाली जो अपनी विदाई में रोई नहीं थीं.
बात ये है कि शादी खुशी का मौका है. एक वक्त होता था जब दुल्हन अपना घर-परिवार छोड़कर एक दूसरे घर में जाती थी. उसे सिखाया जाता था कि उसकी प्रायोरिटी अब उसका पति और नया परिवार होना चाहिए. मायके से डोली और ससुराल से अर्थी वाली बातें उसके मन में डाली जाती थीं. कई लड़कियों के साथ अब भी यही होता है.
लेकिन कई लड़कियां अब पढ़ाई और करियर के लिए घर से दूर रहती हैं. अपने पसंद का साथी चुनती हैं और जब उन्हें सही लगता है तब उनसे ही शादी करती हैं. घर छूट चुका होता है और वो ये जानती हैं कि शादी हो जाने से उनके रिश्ते नहीं बदलेंगे. वो जानती हैं कि शादी उनकी ज़िंदगी का एक माइलस्टोन है, लेकिन उसका उनके करियर, दोस्ती और पर्सनल चॉइसेस पर असर नहीं पड़ेगा. उन्हें इस बात की घबराहट नहीं होती कि नया घर, नया परिवार, नया ‘रूममेट’ कैसा होगा, क्योंकि वो जब श्योर होती हैं तब ही शादी का फैसला करती हैं.
इसलिए जब कोई लड़की अपनी विदाई में नहीं रोती तो उस पर हाय तौबा मचाने और उसे इमोशनलेस बताने की बजाए उसे सेलिब्रेट किया जाना चाहिए. कि ये कितने-कितने तरीके से एम्पावरिंग है. उसका न रोना बताता है कि वो स्ट्रॉन्ग है. बताता है कि आने वाली ज़िंदगी के लिए वो प्रिपेयर्ड है.
वैसे श्रद्धा की शादी 16 नवंबर को हुई है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पति राहुल शर्मा नेवी अफसर हैं. टीवी पर श्रद्धा कुंडली भाग्यनाम के शो में नज़र आती हैं. हम उन्हें शादी की बधाई देते हैं.
ये कैमल टो क्या होता है जिसके चक्कर में लड़कियां लंबे टॉप्स पहनती हैं