टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की मेडल की उम्मीद बढ़ गई है. महिला टेबल टेनिस में भारतीय स्टार भाविना बेन पटेल ने बेहद रोमांचक तरीके से अपना ग्रुप ए का मैच जीत लिया है. ग्रेट ब्रिटेन की अपनी विपक्षी को 3-1 से हराकर अब वो नॉक-आउट मुकाबलों की ओर बढ़ गई हैं.
बताते चलें कि विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर पर भाविना बेन पटेल का मुकाबला विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर की खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन से हुआ. इस मुकाबले में भारतीय स्टार की स्थिति करो या मरो वाली थी. क्योंकि वो अपना पहला मुकाबला विश्व रैंकिंग में नंबर 1 चीन की झोउ यिंग से हार कर आ रही थी. और भवानी बेन ने बेहद ही रोमांचक तरीके से इसम मुकाबले को जीत अपनी उम्मीदें बरक़रार रखीं.
#TableTennis Bhavina Patel qualifies to knockout stages! 🔥
The 34-year-old defeats Megan Shackleton 🇬🇧 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 in her Individual C4 Group A match.#BetterEveryday🇮🇳 #Paralympics #Praise4Para
— JSW Sports (@jswsports) August 26, 2021
# कैसे जीती भवानी?
भाविना बेन ने मैच का पहला सेट एकदम आसानी से जीत लिया. आठ मिनट चले इस सेट को भाविना ने 11-7 से अपने नाम कर लिया. लेकिन इसके बाद दूसरे सेट में वो जीत हासिल नहीं कर पाईं. दूसरे सेट में मेगन ने अच्छी वापसी की और सेट को 11-9 से जीत लिया. अब दोनों खिलाड़ी 1-1 सेट जीतकर बराबरी पर थे. दोनों के बीच तीसरे और चौथे सेट के लिए कड़ी टक्कर हुई. लेकिन अंत में जीत भारतीय स्टार भाविना बेन की हुई. भाविना ने मैच में महत्वपूर्ण मौकों पर पॉइंट्स स्कोर किए और नॉकआउट का रास्ता बना लिया. भाविना बेन ने मेगल शैकलटन को 41 मिनट चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया.
# क्या बोलीं भाविना?
अपने पहले पैरालंपिक्स में हिस्सा ले रही भाविना ने जीत के बाद कहा,
‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने टॉप-16 में जगह बनाई है. अपने विरोधी से मैंने 17 पॉइंट्स तक फाइट की. मैं इस बात से बहुत खुश हूं. मैं अभी और अच्छा करना चाहती हूं.’
मैच के सबसे महत्वपूर्ण तीसरे और चौथे राउंड पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘उस समय मैंने बस फोकस रखा. मुझे बस अपने फोकस को जारी रखना था. मेरा पूरा फोकस बॉल पर था, और वहीं मैंने किया.’
Just In!! Watch #ParaTableTennis player @BhavinaPatel6 talk about her win over World No. 10 #GBR M. Shackleton, making her way to the knockouts in the Class 4 category Bhavina appreciates all the love and support pouring in from the Indian fans#Cheer4India #Praise4Para pic.twitter.com/0VoLG6v1dF — SAI Media (@Media_SAI) August 26, 2021
बता दें कि ग्रुप ए से भारत की भाविना बेन के साथ चीन की झोउ यिंग भी नॉकआउट मुकाबले में पहुंच गई है.
अरशद नदीम को ‘भाला चोर’ बोल रहे लोगों का नीरज चोपड़ा ने मुंह बंद करा दिया