टोक्यो पैरालंपिक्स की शुरुआत हो चुकी है. और भारत के लिए ये शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही. विमिंस टेबल-टेनिस में भारत की ओर से उतरीं सोनल बेन पटेल और भाविना बेन पटेल को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही खिलाड़ियों को अपने-अपने मुकाबले में चीन की खिलाड़ियों ने हराया.
बता दें कि विमिन क्लास-3 और क्लास-4 में दोनों खिलाड़ियों का ये टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था. ये ग्रुप स्टेज का मुकाबला था. और इसे पार कर पैडलर्स नॉकआउट के मुकाबलों तक पहुंचेंगे. और इन्हीं ग्रुप राउंड के जरिए खिलाड़ियों की नॉकआउट की वरीयता तय की जाती है.
# मैच में क्या हुआ?
ग्रुप डी के ओपनर मुकाबले में विमिन क्लास-3 कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरी सोनल बेन पटेल का मुकाबला चीन की ली क्वान से हुआ. मैच की शुरुआत में सोनल बेन ने बढ़िया प्रदर्शन कर ली क्वान पर 3-2 की बढ़त भी बना ली, लेकिन उसके बाद वर्ल्ड नंबर-4 ली क्वान ने वापसी की और मुकाबले को 9-11, 11-3, 15-17, 11-7, 11-4 से अपने नाम कर लिया. बता दें कि ली क्वान रियो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीत चुकी है.
वहीं ग्रुप ए टाई की क्लास-4 कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ी भाविना बेन का मुकाबला विश्व की नंबर वन चीन की झोउ यिंग से हुआ. इस मुकाबले में भवानी बेन चीन को ज़रा भी टक्कर नहीं दे पाई और मुकाबला 3-11, 9-11, 2-11 से हार गईं.
बताते चलें कि क्लास 3 और 4 में खेलने वाले खिलाड़ी व्हीलचेयर का सहारा लेते है. क्लास 3 में खेल रहे खिलाड़ियों का बॉडी कंट्रोल नहीं होता है, लेकिन वो अपने हाथों का सबसे ज्यादा प्रयोग करते है. वहीं, क्लास 4 के खिलाड़ियों के पास हाथों के साथ अच्छा बॉडी कंट्रोल भी होता है.
बता दें कि सोनल बेन पटेल और भाविना बेन पटेल का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. उनका एक और ग्रुप मैच बाकी है. जिनके नतीजों के बाद ही नॉकआउट की वरीयता तय की जाएगी.
सोनल बेन को गुरुवार को साउथ कोरिया की ली मी ग्यू से जबकि वहीं भाविना बेन को ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन से खेलना है.
INDvsENG: पंत की तारीफ में ये क्या बोल गए पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर?