The Lallantop
Advertisement

शार्क टैंक इंडिया में औरतों के पांच बिजनेस आइडियाज़ आपका दिन बना देंगे

सारे आइडियाज़ एक से बढ़कर एक हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
शार्क टैंक शो इंडिया में इसबार जजेस् ने महिला के बिजनेस में ढेर सर इनवेस्टमेंट किया
11 फ़रवरी 2022 (Updated: 11 फ़रवरी 2022, 15:06 IST)
Updated: 11 फ़रवरी 2022 15:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शार्क टैंक. अमेरिका का बिजनेस रियलिटी शो.  40 देशों में सफल होने के बाद ये शो भारत में आया है. शार्क टैंक इंडिया के नाम से. इसमें बतौर जज कुछ बेहद सफल व्यवसायी होते हैं, जो आने वाले कन्टेस्टेंट के बिज़नेस आइडियाज़ पर इंवेस्टमेंट की डील करते हैं. इन्हें शो में शार्क कहा जाता है.
दरअसल शो का फॉर्मैट ऐसा है कि इसमें कंटेस्टेंट अपने बिज़नेस के लिए इंवेस्टमेंट जुटाने की कोशिश करते हैं, इसके लिए वो अपने बिजनेस आइडिया को आकर्षक ढंग से जजेस के सामने एक्सप्लेन करते हैं. जजेस को उनका आइडिया पसंद आ गया तो रुपया इनवेस्ट करने का ऑफर करते हैं. बदले में बिजनेस के मालिकाना हक में कुछ प्रतिशत हिस्से की शर्त रखते हैं. शार्क टैंक इंडिया में कई फीमेल आंत्रप्रेन्योर्स ने भी हिस्सा लिया. आज हम उनमें से पांच के बारे में बात करेंगे जिनके आइडियाज़ अनोखे और इंस्पायरिंग थे. अदिति गुप्ता फाउंडर मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक
अदिति सिंह
मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक की फाउन्डर अदिति गुप्ता

क्या है मेंस्ट्रुपीडिया
अदिति और उनके पति तुहिन पॉल ने महसूस किया कि पीरियड्स को लेकर लोगों में अवेयरनेस बढ़ाने की ज़रूरत है. साल 2012 में अदिति ने मेंस्ट्रुपीडिया बनाया. ये एक पीरियड्स कॉमिक बुक है. इसमें कार्टून कैरेक्टर्स की मदद से पीरियड्स से जुड़ी बातें होती हैं. उससे जुड़े मिथकों को तोड़ा जाता है. पीरियड हाईजीन को लेकर बात की जाती है. दुनियाभर में 10,000 से अधिक स्कूल, कॉरपोरेट सेक्टर्स, सरकारी और गैर सरकारी संगठन इस कॉमिक बुक का इस्तेमाल पीरियड अवेयरनेस के लिए करते हैं. दोनों ने इसके लिए एक प्लेटफ़ॉर्म भी तैयार किया. अदिति इसी प्लेटफ़ॉर्म को आगे बढ़ाकर एक ऐप का रूप देना चाहती हैं. शार्क टैंक की जज नमिता थापर को अदिति का आइडिया बेहद पसंद आया. उन्होंने अदिति के आइडिया में 20 प्रतिशत की इक्विटी के लिए 50 लाख का इनवेस्टमेंट किया. ऐश्वर्या विश्वास  फाउंडर- औली लाइफस्टाइल
Qx81gr7w 400x400
'औली' लाइफस्टाइल की फाउन्डर ऐश्वर्या विश्वास

क्या है औली लाइफस्टाइल?
औली एक स्किन केयर ब्रांड है. ये साल 2017 में लॉन्च हुआ था. ये एक होममेड स्टार्टअप है, जो लॉकडाउन के दौरान इतना चला कि अब देश में स्किन,  हेयर और बॉडी केयर के प्रोडक्टस् के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है. ऐश्वर्या का आइडिया एक ऐसा स्किन केयर ब्रांड तैयार करने का है जिसमे आयुर्वेद और मॉडर्न साइंस के गुणों का  मिश्रण हो सके. औली लॉन्च करने के पहले ऐश्वर्या पांच देशों में सीनियर मैनेजमेंट की पोस्ट्स पर रह चुकी हैं. ऐश्वर्या ने शार्क टैंक शो में नमिता थापर ने उनके बिजनेस आइडिया में 15 प्रतिशत इक्विटी के लिए 75 लाख का इनवेस्टमेंट किया. अनन्या मालू और अनुश्री मालू को फाउंडर्स- NuutJob
Fh8l6v Vcaeps1i

Nuutjob की को- फ़ाउंडर्स अनन्या मालू और अनुश्री मालू
क्या है Nuutjob?
ये मेन्स हाईजीन प्रोडक्ट्स का ब्रांड है. अनन्या और अनुश्री कज़िन्स हैं. शार्क टैंक में दोनों अपना आइडिया प्रेजेंट करने के लिए पुरुषों के कॉस्ट्यूम में पहुंची थीं. दोनों अपने थाइज़ के बीच का हिस्सा खुजाते हुए स्टेज पर आई थीं. इनकी प्रोडक्ट रेंज में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स को क्लीन और ड्राई रखने और हाईजीन मेनटेन करने के प्रोडक्ट्स शामिल हैं. जजेस में से पीयूष बंसल, नमिता थापर और अमन गुप्ता ने 20 पर्सेन्ट इक्विटी के लिए 25 लाख का इनवेस्टमेंट किया. सुरभि शाह और चेतना शाह को-फाउंडर्स- कैराग्रीन
Fiv36llvgaqedlb
कैराग्रीन की को- फ़ाउंडर्स सुरभि शाह और चेतना शाह

क्या है कैराग्रीन?
सुरभि और चेतना ने इकोफ्रेंडली कटलरी प्रोडक्ट्स बनाए हैं. उनके प्रोडक्ट्स इकोफ्रेंडली होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी हैं. इसके पीछे उन दोनों का आइडिया था कि प्लास्टिक डिस्पोज़ेबल, स्ट्रॉ, फोर्क और चम्मचों से होने वाले पॉल्यूशन को कम किया जाए. इनके आइडिया ने जजेस पीयूष बंसल और अनुपम मित्तल को प्रभावित किया. उन्होंने इस जोड़ी के आइडिया में 20 प्रतिशत की इक्विटी के लिए 50 लाख का इनवेस्टमेंट किया. रिया खट्टर फाउंडर- हर्ट अप माय सलीव्स
269695464 728597885186038 1192638192813738245 N
‘हर्ट अप माय सलीव्स’ की फाउन्डर रिया खट्टर

क्या है हर्ट अप माय स्लीव्स?
ये लाइफस्टाइल और महिलाओं के ड्रेसिंग से जुड़ा ब्रांड है. रिया की कंपनी 'हर्ट अप माय स्लीव्स' अलग-अलग डिज़ाइन के स्लीव्स बनाती है. इन स्लीव्स को लड़कियां अपने पास पहले से मौजूद ड्रेसेस के साथ पेयर अप करके पहन सकती हैं. रिया का आइडिया है कि अक्सर लड़कियों को शिकायत होती है कि उनके पास कपड़े नहीं हैं, ऐसे में कपड़ों को नया लुक देने का ये ेक यूनीक तरीका है. इस आइडिया पर रिया ने लॉकडाउन के दौरान काम शुरू किया था. जजेस अनुपम मित्तल और विनीता सिंह ने उनके स्टार्टअप में 30 प्रतिशत की इक्विटी पर 25 लाख का इनवेस्टमेंट किया है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement