इंडियन विमिंस क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने जा रहा है. और BCCI ने इस टूर के लिए अपनी टीम भी अनाउंस कर दी है. इसी साल हुए इंग्लैंड दौरे से लाइमलाइट में आईं स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनो फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम इस दौरे पर तीन वनडे, तीन T20 मुक़ाबले और एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. यह टूर 19 सितम्बर से शुरू होगा.
ऑल-इंडिया सीनियर विमिंस सेलेक्शन कमिटी ने मंगलवार 24 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम की घोषणा की. सेलेक्शन में सबसे बड़ी ख़बर 27 वर्षीय ऑलराउंडर स्नेह राणा के लिए आई. साल 2014 में वनडे और T20 में डेब्यू कर चुकीं स्नेह राणा ने अब तक महज़ नौ ODI और आठ T20 मुक़ाबले खेले हैं. जिनमे से पांच मुक़ाबले उन्हें हालही में हुई इंग्लैंड के साथ सीरीज़ में खेलने को मिले.
A solid partnership between Sneh Rana and Taniya Bhatia has taken India’s lead past the 150-mark 👏#ENGvIND | https://t.co/LBybzQLL9w pic.twitter.com/kYJYkqJnqk
— ICC (@ICC) June 19, 2021
इंग्लैंड दौरे पर सफ़ेद गेंद की सीरीज़ में राणा ने बैट और बॉल से ठीक-ठाक ही परफॉर्म किया था. लेकिन उन्हें असली वाहवाही मिली इंग्लैंड के साथ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच से. स्नेह ने इस मैच की दूसरी पारी में 80 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. राणा ने विकेटकीपर तानिया भाटिया के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 100 रनों से ऊपर की साझेदारी की थी और भारतीय टीम को मैच हारने से बचा लिया था.
इस मैच में राणा जब बल्लेबाज़ी करने आईं तो टीम का स्कोर था 175 पर पांच विकेट. यहां से राणा ने भारतीय टीम को 344 के स्कोर तक पहुंचाया. जिसमे उनका साथ दिया तानिया भाटिया की 88 गेंदों पर 44 रनों की पारी ने. इसके अलावा स्नेह ने गेंदबाज़ी से भी उस मैच में कमाल किया था. राणा ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट झटके थे.
A brilliant contest between England and India in Bristol ends in a draw!
Sneh Rana top-scores for India in the second innings with a match-saving 80* 👏#ENGvIND scorecard: https://t.co/LBybzQLL9w pic.twitter.com/Yl0f8dsOxu
— ICC (@ICC) June 19, 2021
# टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफ़ाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रॉड्रिगेज़, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, एकता बिष्ट.
#TeamIndia squad for one-off Test & ODIs:
Mithali Raj (C), Harmanpreet Kaur (VC), Smriti Mandhana, Shafali, Punam, Jemimah, Deepti, Sneh Rana, Y Bhatia, T Bhatia (WK), Shikha Pandey, Jhulan Goswami, Meghna Singh, P Vastrakar, R Gayakwad, P Yadav, R Ghosh, E Bisht#AUSvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
T20 मुक़ाबलों के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज़, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिआ, शिखा पांडेय, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, हरलीन देओल, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर.
भारतीय टीम 29 या 30 अगस्त को बंगलुरु से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. जहां पूरी टीम दो हफ्ते के क्वारंटाइन में रहेगी. पहला वनडे 19 सितम्बर को खेला जाएगा.
लीडस टेस्ट 2002 में ऐसा क्या हुआ था जो इंग्लैंड आज तक नहीं भुला पाया?