मध्य प्रदेश का शहडोल जिला. यहां का जैतपुर थाना इलाका. यहां से 19 साल की एक लड़की के अपरहण और गैंगरेप की खबर आई है. आरोप चार लोगों पर है, जिनमें से एक नाम बीजेपी के मंडल चीफ का भी है. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं.
इंडिया टुडे से जुड़े हेमेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, शहडोल के एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य ने पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया,
“18 फरवरी को पीड़िता अपने घर के बाहर से गायब हो गई थी. जिसके बाद उसके घरवालों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पीड़िता को खोजने का प्रयास कर रही थी. इस बीच 21 फरवरी को घरवालों ने बताया कि पीड़िता बेहोशी की हालत में अपने घर से कुछ दूरी पर मिली है. सूचना के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पीड़िता को जैतपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया.”
रिपोर्ट के मुताबिक, होश में आने के बाद विक्टिम ने बताया कि चार लोगों ने उसे किडनैप किया था. उसने यह भी बताया कि उसे एक लाल गाड़ी में फार्म हाउस ले जाया गया, जहां चार लोगों ने बार-बार उसका रेप किया. द प्रिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उसे जबरन शराब भी पिलाई गई थी.
पीड़िता ने सभी आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए. इनके नाम राजेश शुक्ला, मुन्ना सिंह, मोनू महाराज और विजय त्रिपाठी हैं. इनमें से विजय त्रिपाठी बीजेपी का मंडल चीफ है. त्रिपाठी को मामले का मुख्य आरोपी भी बनाया गया है.
कहां तक पहुंची कार्रवाई?
पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप और किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की उम्र 35 से 40 साल के बीच है. अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पुलिस को शक है कि चारों आरोपी उसी लाल रंग की कार में लड़की को घर से के कुछ दूर फेंकने के बाद फरार हो गए. आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और मामले की जांच चल रही है. वहीं इस पूरे मामले के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने इस घटना को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया. साथ ही विजय त्रिपाठी को पार्टी से निकाल दिया गया है.
वीडियो- भोपाल: रेप की कोशिश में बेरहमी से पीट-पीटकर तोड़ दी लड़की की रीढ़ की हड्डी