ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में आग लगी है. इस आग में करीब 50 करोड़ जानवर मारे गए हैं. 25 लोगों की मौत की भी खबर है. सितंबर में लगी ये आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है. ये अब तक आठ करोड़ 40 लाख हेक्टेयर एरिया में फैल गई है. कोआला भालुओं की 80 फीसद आबादी इस आग की भेंट चढ़ गई. पड़ोसी देश न्यूजीलैंड का आसमान तक इस आग के धुएं से ढक गया था.

ऑस्ट्रेलिया की आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कई लोग डोनेशन के लिए आगे आए हैं. कई संस्थानों ने चैरिटी कैम्पेन शुरू किये हैं. सेलेब्स भी मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें निकोल किडमैन जैसे हॉलीवुड स्टार भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया की ही कॉमेडियन सेलेस्ट बारबर ने भी करोड़ों रुपए जमा किए. इन सबके बीच कुछ ऐसी सेक्स वर्कर्स भी हैं, जो राहत और बचाव के लिए डोनेशन इकट्ठा कर रही हैं. इनमें पहला नाम जो सामने आया, वो है केलेन वार्ड का. ट्विटर पर द नेकेड फिलैंथ्रोपिस्ट के नाम से अकाउंट है इनका.

इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों जगह पर केलेन ने बताया कि जो कोई भी उन्हें दस डॉलर या उससे ज्यादा की रकम डोनेट करके रसीद भेजेगा, उसे वो अपनी एक न्यूड तस्वीर भेजेंगी. चैरिटीज़ के नाम की लिस्ट उन्होंने अपने अकाउंट पर डाली. इंस्टाग्राम ने उनका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया. कहा कि इस तरह का व्यवहार साइट की गाइडलाइन के खिलाफ है. लेकिन उन्होंने नया अकाउंट बनाकर अपील जारी रखी. ये खबर लिखे जाने तक उन्होंने 10 लाख डॉलर यानी सात करोड़ रुपये डोनेट करवा दिए हैं.
इनसे प्रेरणा लेकर कई दूसरी सेक्स वर्कर्स ने भी ये तरीका अपनाया. डोनेट करने वालों को अपनी न्यूड तस्वीरें भेजने की पेशकश की.

इन लोगों ने भी अभी तक हजारों डॉलर डोनेट करवा दिए हैं. जेना ली नाम की सेक्स वर्कर ने वाइस (Vice) नाम की वेबसाइट से बातचीत में कहा,
जब मैंने अपना कैम्पेन शुरू किया तब मैंने भी सोचा कि इसके फायदे या नुकसान क्या-क्या होंगे. नुकसान ये कि शायद मेरा अकाउंट डिलीट हो जाता, या ट्रोल मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल ब्लैकमेल के लिए करते. लेकिन मैंने निश्चित कर लिया कि ऑस्ट्रेलिया और उसका वातावरण इस वक़्त बुरे दौर से गुज़र रहा है, और इसके लिए इतना तो झेला ही जा सकता है. हर एक बुरे आदमी के बदले हजारों अच्छे लोग भी हैं. जितने लोग साथ आए और मुद्दे पर समर्थन दिया, वो बेहद ही खुश कर देने वाला था. 35 हजार डॉलर से भी ज्यादा पैसे डोनेट करवाना काफी था मेरे लिए.
ये ऑस्ट्रेलिया में सेक्स वर्कर्स की बेहतर स्थिति दिखाता है. जहां उनके लिए अपने सर्वाइवल से परे हटकर दुनिया के लिए भी कुछ कर सकने का मौका उपलब्ध है.
वीडियो: JNU हिंसा: घायल छात्रों से मिलने AIIMS पहुंची प्रियंका गांधी ने क्या कहा?