उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर जिला. यहां का दरियापुर गांव. गांव के प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टीचर और प्रिंसिपल हाथापाई कर रही हैं. मामले में प्रिंसिपल की शिकायत पर टीचर के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है.
क्या है मामला?
अभी यह साफ नहीं है कि यह मामला कब का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीचर इस बात से नाराज़ थी कि छुट्टी के दौरान प्रिंसपल ने उन्हें स्कूल बुलाया. प्रिंसिपल ने स्कूल के एक रसोइये को भेजकर उन्हें बुलाया था. इससे वह ज़्यादा नाराज़ थीं. वायरल वीडियो में टीचर ये बात बार-बार बोलते हुए सुनी जा सकती हैं. टीचर का नाम अर्चना बताया जा रहा है.
वीडियो में अर्चना, प्रिंसिपल से कहती है-
“तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई रसोइए से मुझे बुलवाने की. तुम इनके साथ मुझे कम्पेयर नहीं कर सकती. इन झाड़ू लगाने वालों से तुमने मुझे बुलवाया कैसे!”
दूसरी तरफ प्रिंसिपल बार-बार यह कहती हैं कि अर्चना केवल झगड़ा करने के मकसद से आई है. इस बीच कहासुनी बढ़ जाती है और अर्चना प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ देती है. जिसके जवाब में प्रिंसिपल भी अर्चना को मारने के लिए हाथ उठाती है. बाद में स्कूल का स्टाफ बीच-बचाव के लिए आता है.
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे अनुशासनहीनता का मामला बताते हुए जांच की बात कही है. खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है.
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले में प्रिंसिंपल की शिकायत पर टीचर अर्चना के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के लिए टीचर पर एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है. हमने और जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह से बात की. उन्होंने बताया,
“इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रिंसिपल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जो धाराएं लगाई हैं उनके तहत कम से कम सात साल की सजा हो सकती है. मामले की जांच चल रही है.”
संतोष कुमार सिंह ने यह भी बताया कि अभी टीचर की तरफ से हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो-घरेलु हिंसा पर महिलाओं के लिए कमल हासन ने क्या उलटी बोला जिसपर बवाल मच गया?