बिहार का शेखपुर जिला. यहां पर 25 साल की साध्वी का गैंगरेप किया गया. आरोपी चार लोग हैं. इस बात की जानकारी खुद पीड़िता ने महिला थाने में दी है. जहां पर केस दर्ज कर लिया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े अरुण साथी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. वहीं महिला थाना प्रमुख यशोदा कुमारी ने बताया की 2017 में कुटिया से यूपी के रहने वाली दो महिलाओं कुसुम उर्फ चरण और कांति बाई को चोरी के आरोप में निकाल दिया गया था.
यशोदा कुमारी ने बताया कि उन दोनों महिलाओं ने पीड़िता के पास आकर कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है. इतना सुनकर पीड़िता उनके साथ कार में बैठकर चली गई. उसके बाद वहां से दो किलोमीटर दूर जाकर एक खंडहर में गाड़ी रोकी गई. और वहां पर चार लोगों ने उसका गैंगरेप किया.
इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें दो महिलाएं हैं. दो दिलचंद पटेल और कल्पनाथ चौधरी हैं, और बाकी के दो अज्ञात हैं. पीड़िता के मुताबिक, कल्पनाथ पहले कुटिया में रहता था. और कभी-कभी दिलचंद पटेल कुटिया में आता था. रेप के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. साथ ही पीड़िता का फोन, दो-ढाई हजार रुपए भी छीन लिए.
फिर पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत की. पुलिस ने छापेमारी की, पर अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की खबर नहीं थी.
वीडियो देखें : यूपी के मुज़फ्फरनगर में लड़की का दो बार रेप हुआ, घरवालों ने इंसाफ नहीं दिलाया तो आत्महत्या कर ली