मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला. यहां 16 साल की एक लड़की का रेप हुआ. रेप के बाद उस लड़की के रिश्तेदारों ने न केवल आरोपी को बल्कि लड़की को भी रातभर पीटा. इसके बाद दोनों को बांधकर गांव में उनका जूलूस निकाला. घटना का वीडियो वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस हरकत में आई.
आज तक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लड़की की गुजरात में आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों की बातचीत होने लगी थी. लड़की के मुताबिक, इसी दौरान आरोपी ने उसका रेप किया.
कुछ दिन पहले लड़की अपने गांव वापस आ गई थी. उसके घर वालों को जब रेप के बारे में पता चला तो पुलिस को मामले की सूचना देने की बजाए उन लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटा. साथ ही लड़की की भी पिटाई की. इसके बाद रस्सी से बांधकर दोनों का जुलूस गांव में निकाला. रिश्तेदारों ने लड़की को घर पर बंधक बनाकर रखा था. कुछ गांववालों ने घटना का वीडियो बना लिया था. ये वीडियो वॉट्सऐप पर तेज़ी से फैला और पुलिस तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची.
Madhya Pradesh: Accused arrested for allegedly raping and thrashing a minor in Alirajpur
“Victim filed two complaints. All the accused have been arrested. Probe on,” said Dilip Singh, SDPO (28.03) pic.twitter.com/4TTZyt9g0A
— ANI (@ANI) March 28, 2021
पुलिस ने रेप विक्टिम को रेस्क्यू करके वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है. वन स्टॉप सेंटर सरकारी शेल्टर होम है जहां हिंसा पीड़ित लड़कियों और महिलाओं को रखा जाता है.
सब डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस (SDOP) दिलीप सिंह बिलावल ने बताया,
“जोबट थाने के एक गांव में रेप विक्टिम लड़की और उसके आरोपी को गांववालों ने रस्सी से बांधकर जुलूस निकाला. इस मामले में विक्टिम की तरफ से दो FIR दर्ज करवाई गई है. एक मामला रेप का दर्ज किया गया है, वहीं दूसरा मामला विक्टिम के घरवालों के खिलाफ दर्ज किया गया है. दोनों मामलों के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.”
चूंकि रेप विक्टिम नाबालिग है इसलिए इस केस में IPC की संबंधित धाराओं के साथ-साथ POCSO की धाराएं भी लगाई गई हैं. वहीं विक्टिम के परिवार के पांच लोगों के खिलाफ 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 355 (किसी व्यक्ति की गरिमा का अपमान करने के मकसद से उस पर हमला करना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 342 (बंधक बनाकर रखना) और IPC की अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस के मुताबिक, रेप के आरोपी ने अपनी उम्र 17 साल बताई है. जबकि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस आरोपी की असल उम्र पता लगाने की भी कोशिश कर रही है.
छोटा देवी की लड़ाई की कहानी जानिए, जो 14 की उम्र में ब्याह दी गई थी