राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रॉबिन उथप्पा पीरियड्स यानी मेंस्ट्रुएशन पर राहुल तेवतिया, जोस बटलर, डेविड मिलर का टेस्ट ले रहे हैं. एक रैपिड फायर राउंड के दौरान. पहले आप वीडियो देखिए.
Things you don’t see everyday! 🙌
A conversation of honesty, information & breaking the stigma. We did it and so can you – let’s talk periods. 💗🗣️#HallaBol | #RoyalsFamily | @NiineIndia pic.twitter.com/rPbXrE4phD
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 31, 2020
ये वीडियो 8 मिनट कुछ सेकेंड का है. इस वीडियो में कैप्शन दिया गया-
वो चीजें, जो आप रोज नहीं देखते
ईमानदारी, जानकारी और स्टिगमा तोड़ने वाली बातचीत. हमने कर दिया, क्या आप कर सकते हैं- चलिए पीरियड्स पर बात करते हैं.
इस वीडियो में पीरियड्स क्यों होता है, उस दौरान महिला प्रेगनेंट हो सकती है या नहीं, कभी सैनेटरी नैप्कीन खरीदा है या नहीं, पीरियड्स के दौरान उन्होंने अपनी पार्टनर को अच्छा फील कराने के लिए क्या किया है, PMS क्या होता है, सैनेटरी नैपकीन इस्तेमाल कैसे की जाती है, पीरियड्स कब और कितने दिनों का होता है, पहली बार कैसे पता चला था, अगर कभी उन्हें पीरियड्स हों तो वो कैसे रिएक्ट करेंगे, जैसे तमाम सवाल पूछे गए. और ईमानदारी से तेवतिया, बटलर और मिलर ने सच्ची-सच्ची बता दिया. इसके बाद ट्विटर पर जमकर तारीफ होने लगी.
सलोनी जैन नाम की यूजर ने लिखा कि वो इस बातचीत की सराहना करती हैं. और वो चाहती हैं कि ऐसी बातें और हों, जिससे पीरियड्स के बारे में गलत-गलत धारणाएं जो बनी हैं, वो दूर हो सकें. आगे वो लिखती हैं कि वो RCB की फैन हैं, पर इस वीडियो को देखने के बाद इनकी भी फैन हो गई हैं.
एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत अच्छा सेगमेंट था, जो किसी IPL सोशल मीडिया टीम ने किया है. काबिलेतारीफ है.
निखिल नाम के यूजर ने लिखा कि पीरियड्स के स्टिग्मा को तोड़ने के लिए ये बहुत अच्छा प्रयास है. क्योंकि पुरुषों को इसके बारे में बात करने में सबसे ज्यादा शर्म आती है. उनका कहना है कि इसके बारे में हम जितना समझेंगे, उतना हमारे पार्टनर के साथ संबंधों के लिए फायदेमंद होगा.
खबर लिखे जाने तक RR के इस वीडियो को तीन हज़ार से ज्यादा लोग पसंद और 1000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके थे.
वीडियो देखें : ट्रांसजेंडर को पीरियड्स कब होते हैं?