पंजाब का होशियारपुर. यहां के टांडा स्थित गांव में एक छह साल की लड़की का शव मिला. आरोप है कि उसका कथित तौर पर रेप किया गया और हत्या कर शव को जला दिया गया. पुलिस के मुताबिक, सुरप्रीत सिंह और उसके दादा सुरजीत सिंह को हत्या और रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. और उन पर IPC की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के माता-पिता प्रवासी मजदूर हैं. वो बुधवार, 21 अक्टूबर को काम के लिए बाहर गए थे. उसी दिन लड़की लापता हो गई थी. और शाम को उसका शव टांडा शहर के पास जलालाबाद गांव की एक हवेली से बरामद किया गया. पुलिस ने कहा कि अपराध के बाद हवेली के मालिक और उनके पोते ने कथित रूप पर सबूत मिटाने के लिए शव को आग लगा दी.
लड़की के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची का आधा जला हुआ शव बरामद किया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. पंजाब की अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन तेजिंदर कौर ने इस घटना पर 26 अक्टूबर तक होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (NCPCR) ने भी SSP, होशियारपुर को लेटर लिखकर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए वो कोर्ट में अपील करेंगी कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक में हो.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा-
होशियारपुर में 6 साल की मासूम से बलात्कार और हत्या की बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, डीजीपी को उचित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कोर्ट द्वारा दोषियों को जल्द और सख्त सजा दी जाए.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-
किसी भी बलात्कार का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे राजनीतिक खेल खेले जाएं, हम उन चुनिंदा मामलों पर बोलते हैं, जब किसी और राज्य का मामला होता है. पर तब चुप रहते हैं, जब वो मामला उस राज्य का होता है, जो कांग्रेसशासित होता है.
बिहार के एक दलित प्रवासी मजदूर की 6 साल की बच्ची का होशियारपुर (पंजाब) में रेप और हत्या कर शव आधा जला दिया गया. ये भाई-बहन के विचारों को प्रभावित नहीं करता है, जो उस हर दूसरे स्थान पर जाने के लिए तत्पर रहते हैं, जो उन्हें राजनीतिक रूप से मदद कर सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि हाथरस वाले मामसे के समय कांग्रेस के 35 सांसद ट्विटर पर एक्टिव थे. पर आज वो विधायक, सांसद कहां हैं?
ट्वीट करते रहने वाले राहुल गांधी ने एक भी शब्द नहीं बोला. होशियारपुर वाले मामले में कोई भी ट्वीट नहीं किया. न कोई नाराजगी जताई. और न ‘पिकनिक’ की. पार्टी प्रमुख एक महिला है. क्या इस तरह का चुनिंदा आक्रोश उनकी पार्टी के कद को दर्शाता है?
Not a word from the tweet-friendly leader Shri Rahul Gandhi. No tweets on this (Hoshiarpur rape incident), no outrage on this, & no picnic on this. A woman heads the party. Does this kind of selective outrage suits the stature of their party: Nirmala Sitharaman, BJP pic.twitter.com/0YKStYGsKy
— ANI (@ANI) October 24, 2020
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा-
होशियारपुर के टांडा गांव में बिहार की 6 साल की दलित लड़की से बलात्कार और हत्या की घटना बेहद चौंकाने वाली है. राजनीतिक दौरों पर जाने के बजाय राहुल गांधी को टांडा, पंजाब और राजस्थान का दौरा करना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए. न ही सोनिया गांधी, न राहुल गांधी और न प्रियंका गांधी, कोई भी टांडा में पीड़ित के परिवार से मिलने नहीं गया. वे अपनी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं के साथ हुए अन्याय पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन पीड़ित परिवार के साथ फोटो सेशन के लिए हाथरस और अन्य स्थानों का दौरा करते हैं.
Neither Sonia Gandhi, @RahulGandhi nor @priyankagandhi have cared to visit the family of the victim in Tanda. They don’t pay heed to the injustice done to women in the states ruled by their party but visit Hathras & other places for a photo op with the victim’s family@BJP4India
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 24, 2020
इस मामले में एसपी संधु ने आज तक से बात करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. और उन्हें रिमांड पर लिया गया है. लड़की के पिता की मांग है कि दोषियों को फांसी होनी चाहिए.
इंडिया टुडे के रिपोर्टर के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार व उड़मुड़ के विधायक संगत सिंह गिलजियां व हलका चब्बेवाल के विधायक डॉ. राजन कुमार ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की. साथ ही पंजाब सरकार की ओर से चार लाख रुपए का चेक मुआवजे के तौर पर दिया है.
वीडियो देखें : पुराने कारनामें बाहर आने पर NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने सारे ट्वीट्स छिपा दिए!