जॉनी डेप से केस हारने के बाद भी ऐम्बर हर्ड को क्यों मिलेंगे 15 करोड़ रुपए?
कोर्ट ने जॉनी डेप के एक वकील को ऐम्बर हर्ड की मानहानि का दोषी पाया. कोर्ट ने ऐम्बर को करीब 15 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में देने का आदेश दिया है.

Johnny Depp मानहानि केस में वर्जीनिया की अदालत की ज्यूरी ने Amber Heard को दोषी पाया है. कोर्ट ने ऐम्बर पर करीब 116 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. लेकिन मानहानि के ही एक और मामले में कोर्ट ने ऐम्बर हर्ड को विक्टिम माना है. इस केस में जॉनी डेप के एक वकील को दोषी पाया गया है और इसमें ऐम्बर को करीब 15 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जॉनी डेप के वकील ने ऐम्बर को लेकर कहा था कि उन्होंने बहुत बड़ा पाखंड रचा है.
जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड के बीच मानहानि की कानूनी लड़ाई की शुरुआत साल 2018 में हुई. ऐम्बर ने साल 2018 में द वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक आर्टिकल लिखा था जिसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था. ऐम्बर ने ये आर्टिकल साल 2017 में डेप से हुए तलाक के बाद लिखा था, हालांकि इस आर्टिकल में जॉनी डेप का नाम नहीं था. लेकिन जॉनी ने ऐम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया. इसके जवाब में ऐम्बर ने भी जॉनी पर घरेलू और यौन हिंसा का केस किया.
फैसला आने के बाद ऐम्बर हर्ड ने लिखा,
"आज मैं बेहद निराश हूं. मैं इस बात से दुखी हूं कि इतने सबूत भी मेरे एक्स-हस्बैंड की शक्ति, प्रभाव और बोलबाले के सामने पर्याप्त नहीं थे. मैं इससे भी ज़्यादा निराश हूं कि इस फ़ैसले का बाक़ी महिलाओं पर क्या असर पड़ेगा. ये एक झटका है. ये हमें उस समय में वापस ले जाता है, जब बोलने वाली महिलाओं को पब्लिकली शर्मिंदा और अपमानित किया जाता था. ये फ़ैसला महिलाओं के ख़िलाफ हिंसा को गंभीरता से लिए जाने को भी ख़ारिज करता है."
वहीं जॉनी हर्ड ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा,
"छह साल पहले मेरी, मेरे बच्चों की और मुझसे जुड़े तमाम लोगों की ज़िंदगी अचानक बदल गई. मेरे ऊपर मीडिया के ज़रिए बहुत गंभीर आपराधिक आरोप लगाए गए. जिसने पूरे विश्व में मेरे खिलाफ़ घृणा पैदा हुई. जबकि मेरे ऊपर कभी किसी तरह के चार्जेज नहीं लगे. इसने मेरी ज़िंदगी और करियर दोनों को प्रभावित किया. अब 6 साल बाद ज्यूरी ने मुझे मेरी ज़िंदगी वापस कर दी है. मैं उनका आभारी हूं."
जॉनी डेप और ऐम्बर हर्ड की शादी 2015 में हुई थी, 2016 में दोनों सेपरेट हो गए थे और 2017 में उनका तलाक हो गया था.
दी सिनेमा शो: जॉनी डेप ‘फैन्टैस्टिक बीस्ट्स’ से अलग हो चुके हैं, फिर भी कमाएंगे 73 करोड़