The Lallantop
Advertisement

कौन हैं नवनीत कौर राणा, वो सांसद जो लोकसभा में मास्क पहने दिखाई दीं?

इनके पति भी विधायक हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
बाईं तरफ नवनीत कौर राणा की प्रोफाइल फोटो, दाईं तरफ सदन में मास्क पहनकर बोलते हुए उनकी तस्वीर. (तस्वीर: फेसबुक/लोकसभा टीवी)
pic
प्रेरणा
6 मार्च 2020 (Updated: 6 मार्च 2020, 04:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नवनीत कौर राणा. अमरावती से लोकसभा सांसद हैं. 4 मार्च को संसद में मास्क पहनकर पहुंचीं. उसे पहने हुए ही उन्होंने सवाल पूछे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चलीं.
क्यों पहना उन्होंने ये मास्क?
कोरोना वायरस से बचाव के लिए और इसके लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने ये मास्क पहना, ऐसा उन्होंने खुद रिपोर्टर्स को बताया. उन्होंने कहा,
संसद एक भीड़भाड़ वाला इलाका है और ऐसी जगहों में मास्क पहनना ज़रूरी होना चाहिए. सभी सांसदों की स्क्रीनिंग भी होनी चाहिए क्योंकि वो कई लोगों से पूरे दिन मिलते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि एक अच्छा मास्क आम आदमी की पहुंच से बाहर है. सरकार को उसकी कीमत घटानी चाहिए.
Navneet 2 700 सदन में बैठे हुए नवनीत कौर राणा ने मास्क लगा रखा था. सवाल भी उन्होंने इसी तरह पूछे. (तस्वीर: ANI)

कौन हैं नवनीत कौर राणा?
मुंबई में जन्मीं. एक्ट्रेस रह चुकी हैं. मुख्यतः तेलुगु सिनेमा में नज़र आईं. लेकिन हिंदी, पंजाबी, मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. फिल्मों में आने से पहले मॉडल थीं. फिल्मों से ब्रेक लिया और 2011 में रवि राणा से शादी की. 3100 से ज्यादा जोड़ों के साथ सामूहिक विवाह में इन्होंने शादी की. इस सामूहिक विवाह में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और योग गुरु रामदेव भी गेस्ट थे. इंटरेस्टिंग ये है कि रवि रिश्ते में रामदेव के भतीजे लगते हैं.
Navneet Rana 700 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस (बीच में) के साथ नवनीत कौर राणा (बाएं), और उनके पति रवि राणा (दाईं तरफ).

राजनीति में कैसे आईं?
जब रवि से इन्होंने शादी की, तब वो अमरावती के बादनेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. अभी भी हैं. इंडिपेंडेंट हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में नवनीत ने चुनाव लड़ा. अमरावती सीट से. NCP (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के टिकट पर. इनके सामने थे शिवसेना के दिग्गज नेता. आनंदराव अडसुल. उस समय तक चार बार सांसद रह चुके थे. वो चुनाव नवनीत हार गईं. आनंदराव पांचवीं बार सांसद बने.
2019 में नवनीत ने युवा स्वाभिमान पार्टी से चुनाव लड़ा. इसे विपक्ष का समर्थन मिला हुआ था. सीट इस बार फिर थी अमरावती. और सामने फिर खड़े थे आनंदराव अडसुल. इस बार नवनीत ने आनंदराव को हरा दिया. तकरीबन 36,000 वोटों से. और सांसद बनीं.
Navneet 4 700 महाराष्ट्र की राजनीति में आनंदराव अडसुल एक बड़ा नाम हैं. केन्द्रीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. उनके सामने एक बार हारने के बाद दुबारा नवनीत ने रिस्क लिया, और इस बार किसी बड़ी पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ीं. फिर भी जीत गईं. (तस्वीर: फेसबुक)

2019 में महाराष्ट्र से लोकसभा पहुंचने वाली नवनीत इकलौती एक्ट्रेस बनीं. इस बार महाराष्ट्र से आठ महिलाएं लोकसभा पहुंची हैं. इनमें बीजेपी से हीना गावित (नंदूरबार), भारती पवार (डिंडोरी),पूनम महाजन (मुंबई नॉर्थ सेन्ट्रल), रक्षा खडसे (जलगांव) शामिल हैं. वहीं NCP की सुप्रिया सुले पवार (बारामती), और शिव सेना की भावना गवली पाटिल (यवतमाल-वाशिम) से लोकसभा पहुंची हैं.


वीडियो: क्या है सिस्टर अभया का केस, जो केरल की अब तक की सबसे लम्बी मर्डर इन्वेस्टिगेशन है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement