इन घरेलू नुस्खों से कोहनी का कालापन मिनटों में दूर करें
किचन में मौजूद ये चीजें आपके कोहनी के कालेपन को हटा देंगी

गर्मियों में जब मैं हाफ स्लीव्स के कपड़े पहनती और कोई मुझे मेरी कोहनी के कालेपन के लिए टोक देता, तो मुझे बड़ा बुरा लगता था. मेरे चेहरे के कॉम्प्लेक्शन और मेरी कोहनी के कॉम्प्लेक्शन में बहुत फर्क दिखता था. ऐसा लगता था कि रोज मैं सिर्फ फेस ही वॉश करती. दरअसल, हमारी कोहनी का कॉम्प्लेक्शन डेड स्किन, धूप में ज़्यादा देर रहने से या फिर हार्मोन्स में असंतुलन होने की वजह से ब्लैक होता है. मैंने घर पर ही कोहनी का कॉम्प्लेक्शन साफ करने की कोशिश की. और ये सारे घरेलू नुस्खे मेरे काम आए.
चीनी का स्क्रबसबसे पहले चीनी और ऑलिव ऑइल को मिलाकर स्क्रब बना लें. और इस स्क्रब पेस्ट को कोहनी पर लगा कर स्क्रब करे. कुछ देर मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे काफी फायदा मिलता है.
खीराखीरे को आप स्लाइस में भी काट सकते हैं, या फिर इसका पेस्ट भी बना सकते हैं. खीरे की स्लाइस काटकर आप इन्हें कोहनी पर 15 मिनट तक रगड़ सकते है. या फिर पेस्ट बनाकर उसको कोहनी पर लगा सकते है. 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से उसे धो लें.
एलोवेराएलोवेरा में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद हैं. एलोवेरा में आप दूध मिलाकर कोहनी पर लगाएं. या फिर एलोवेरा में नींबू मिलाकर लगाएं.

शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है हमारी स्किन के लिए. एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर कोहनी पर लगाएं. आधे घंटे बाद साफ पानी से धो लें.
संतरा पाउडरएक कटोरी में एक चम्मच संतरा पाउडर, एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से अपनी कोहनी को कुछ देर स्क्रब करें. 15 मिनट के लिए छोड़ दें. और फिर गुनगुने पानी से धो लें.