The Lallantop
Advertisement

सनी लियोनी ने अब ऐसा क्या कर दिया, जिससे इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है?

सनी ने बताया उनके पति को देखने पड़ते हैं पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर, सनी के स्टैंड-अप सेट का स्क्रीनशॉट है. (वन माइक स्टैंड-2, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो)
pic
प्रतीक्षा पीपी
3 नवंबर 2021 (Updated: 3 नवंबर 2021, 06:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सनी लियोनी एक ऐसा नाम है जिसे अगर आप अपने मुंह से बोल दें, तो बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के सबका ध्यान आपकी ओर आ जाएगा. सनी, जो फ़िलहाल एक एक्ट्रेस और परफ़ॉर्मर हैं, पहले भी एक्ट्रेस और परफ़ॉर्मर ही थीं. फर्क बस इतना है कि पहले वो पॉर्न फ़िल्में करती थीं. अब वो रेगुलर बॉलीवुड सिनेमा में काम करती हैं. इसके साथ ही एक बिजनेस-वुमन भी हैं.
लेकिन हम लोगों की बनावट कैसी है, ये आप जानते ही हैं. चूंकि वो एडल्ट फ़िल्में करती थीं, अब लोग उन्हें किसी और छवि में देख ही नहीं पाते. अब सनी क्या करें. या तो इस बात पर सिर फोड़ें. या शान से अपना भविष्य देखें. लेकिन सनी ने इससे भी कूल एक काम किया. वो ये, कि अपने साथ होने वाले हर तरह के व्यवहार को, अपनी ओर आने वाली हर भद्दी टिप्पणी को कन्वर्ट कर दिया कॉमेडी में.

सनी लीयोनी ने अब क्या कर दिया?

रीसेंटली वो दिखाई दीं ऐमज़ॉन प्राइम के सेलेब्रिटी कॉमिक शो- 'वन माइक स्टैंड' के सीज़न-2 में. तो इस सीरीज़ का कॉन्सेप्ट ये है कि इसमें एक-एक सेलेब्रिटी के साथ एक-एक स्टैंडअप कॉमेडियन होता है. कॉमेडियन उस सेलेब्रिटी को कॉमेडी करना सिखाता है. एक कॉमेडी सेट तैयार करवाता है और फिर सेलेब्रिटी अपने जोक्स लेकर स्टेज पर आते हैं. सनी के अलावा इस सीज़न में जर्नलिस्ट फ़े डिसूजा, राइटर चेतन भगत, डायरेक्टर-प्रड्यूसर करन जौहर और रैपर रफ़्तार भी थे. लेकिन बाकी लोग फिलहाल हमारे लिए ज़रूरी नहीं हैं. इसलिए मैं उनकी बात नहीं कर रही हूं.
सीरीज़, अमेज़ॉन प्राइम-वीडियो का ओरिजिनल कंटेंट है.
सीरीज़, अमेज़ॉन प्राइम-वीडियो का ओरिजिनल कंटेंट है.

मैं बात करूंगी सिर्फ़ सनी की क्योंकि उनका ये एक्ट हम लड़कियों के लिए बहुत काम का है. तमाम चीजों के बीच ये हमें ये भी सिखाता है कि दकियानूसी एंटी-वुमन सोच के खिलाफ़ जितना ज़रूरी निडर होना है, उतना ही ज़रूरी उसपर हंसना भी है.
इस कॉमेडी शो के पीछे कई इशूज हैं, जो सामने आते हैं. और हंसते-हंसते हमें ये पता चलता है कि अपनी मर्ज़ी से एडल्ट फिल्मों की दुनिया में कदम रखना कितना मुश्किल है. लोग हमेशा यही सोचते हैं कि महिला अगर कैमरे के सामने निर्वस्त्र हो रही है तो ज़रूर मजबूर होगी. मगर सनी ने लगातार कई इंटरव्यूज में ये साफ़ किया है कि उनकी कहानी कोई सैड-स्टोरी नहीं है.
इस ऐक्ट में सनी इस तरफ इशारा करती हैं कि किस तरह उनके कथित पुरुष फैन्स उन्हें अपनी नग्न तस्वीरें भेजते हैं. यहां तक कि अपने प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें भेजते हैं. और चूंकि सनी के मैनेजर उनके पति हैं, तो उन्हें डेली बेसिस पर कई पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स देखने पड़ते हैं.
तस्वीर, अमेज़ॉन न्यू प्रोमो-पोस्टर पर लगाई थी. वहीं से ली गई है.
तस्वीर, अमेज़ॉन न्यू प्रोमो-पोस्टर पर लगाई थी. वहीं से ली गई है.

सनी एक और वाकया बताती हैं. बेंगलुरु में उनका एक शो होना था लेकिन सैकड़ों लोगों ने कहा कि अगर ये शो हुआ, तो वो सुसाइड कर लेंगे क्योंकि इस शो से उनके कल्चर को नुकसान पहुंचेगा. सनी ये भी बताती हैं कि मीडिया किस तरह उनके नाम से सनसनीखेज हेडलाइन्स बनाता है. और किस तरह उनकी कही हर चीज को सेक्स से ही जोड़कर देखा जाता है.
इसके अलावा सनी लियोनी ने बॉलीवुड को भी धो-धोकर मारा है. और उन्हें भी, जिन्हें लगता है कि सनी का पास्ट उनकी एक गलती है और बॉलीवुड में वो बस छवि सुधारने के लिए आई हैं.

सनी ने हमें क्या सिखाया -

सनी का ये एक्ट एक साथ कई चीजें हमारे सामने बड़े ही सहज ढंग से रख देता है. जैसे:
  • एक औरत का शरीर उसका अपना है और उससे वो क्या करेगी, ये वो खुद तय करेगी.
  • हम हर औरत पर बेवजह मॉरल्स थोपते हैं. जब हम ये मानते हैं कि एक औरत का चरित्र या उसकी इंटीग्रिटी इस बात से तय होगी कि वो पहन क्या रही है या कैसी फिल्मों में एक्टिंग कर रही है, हम असल में उसको एक सोचने-समझने वाले इंसान के बजाय, महज एक शरीर मान रहे होते हैं.
  • किसी पॉर्न फिल्म में काम करने वाली महिला भी एक आम महिला ही होती है. जो बच्चे पालती है, पति के साथ अच्छा वक़्त बिताती है, सब्जियां खरीदती है, बिजनेस करती है, कुकिंग करती है, वगैरह वगैरह.
तो ये छोटा सा एक्ट ज़रूर देखिए, सिर्फ इसलिए कि दिमाग के दरवाज़े खुलें. आप कहेंगे दीदी कितने पैसे लिए प्रड्यूसर से, इसे प्रमोट करने के लिए. भाई हर चीज प्रमोशन के लिए नहीं होती. ये मेरी जेन्युइन सलाह है कि आप इसे देखें. क्योंकि इसे देखने के बाद कई चीजों को लेकर, कई स्टीरियोटाइप्स को लेकर आपको एक नया पॉइंट ऑफ़ व्यू मिलेगा. जैसे हमें मिला.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement