स्मृति ईरानी का मज़ाक उड़ाने वाले लड़के को ऐसा जवाब मिला कि उसने हाथ जोड़ लिए
किसी ने नहीं सोचा था कि वो खुद आकर जवाब दे देंगी.
Advertisement

बाईं तरफ वो तस्वीर जिस पर मीम बना, दाईं तरफ ऊपर स्मृति ईरानी की सांकेतिक तस्वीर, नीचे वो कमेन्ट जो उन्होंने इन्स्टाग्राम पर किया. (तस्वीर: इन्स्टाग्राम स्क्रीनशॉट)
स्मृति ईरानी. वर्तमान सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार अपने इन्स्टाग्राम की वजह से हैं. हुआ ये कि उनको लेकर एक अकाउंट ने मीम बनाया. उस मीम पर लोगों ने स्मृति ईरानी के ऑफ़िशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट को टैग कर दिया. आम तौर पर मशहूर लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसे कमेंट्स पर प्रतिक्रिया कम ही आती है. लेकिन इस वाले मीम पर स्मृति ने खुद रिप्लाई कर दिया. और मीम बनाने वाले की हंसी मज़ाक में खटिया खड़ी कर दी.
इस अकाउंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आये हुए ट्रंप की गले मिलने वाली तस्वीर पर मीम बनाया. इसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी का रेफेरेंस डाला. इस पर स्मृति ईरानी ने कमेन्ट किया,
बेटा कुछ रिश्ते तुम पर पैनी न नज़र रखते हैं. बेकार में आंटी नेशनल को ना भड़काओ.ये आंटी नेशनल का रेफरेंस भी पुराना है. जब टेलीग्राफ नाम के न्यूजपेपर ने स्मृति ईरानी को ये नाम दिया था. स्मृति के इस रिप्लाई के बाद कमेन्ट सेक्शन में भगदड़ मची. लोग यकीन नहीं कर रहे थे कि उन्होंने खुद पर बने मीम पर रिप्लाई किया है. इस पर मीम बनाने वाले ने स्मृति से कहा,(तस्वीर: इन्स्टाग्राम)
मुझे तो अब डर लग रहा है. आगे से सिर्फ मैशअप बनाऊंगा. मीम नहीं.इस पर स्मृति ने हंसते हुए कहा,(तस्वीर: इन्स्टाग्राम)
अरे मीम्स बनाओ मेरे तो बिलकुल बनाओ. और पोस्ट में थोड़ा स्लिम लगूं ऐसा बनाओ. असलियत में ना सही, मीम में तो पतली लगूं.एक और यूजर ने लिखा, कि मुझे भी डर लग रहा है. तो स्मृति ने उसे रिप्लाई देते हुए लिखा कि अरे डर के आगे जीत है.(तस्वीर: इन्स्टाग्राम)
ट्विटर फेसबुक पर तो जंग चलती रहती है. उसके बीच ह्यूमर को जगह देना थोड़ा सुकून तो लेकर आता ही है.
वीडियो: महिलाओं के बारे में डॉनल्ड ट्रंप की सोच देखकर आपको शर्म आ जाएगी