छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के मुद्दे पर महिला कॉमेडियन को रेप की धमकी दी थी, धरा गया
लड़का पब्लिक में कॉमिक आर्टिस्ट के साथ यौन हिंसा की बात कर हीरो बनना चाह रहा था.

शुभम मिश्रा. उम्र 26 बरस. अभी-अभी इस व्यक्ति का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें वो एक स्टैंड-अप कॉमेडियन लड़की को रेप की धमकी देता नज़र आ रहा था. उसने यहां तक कहा था कि वो इस तरह से बलात्कार करेगा कि लड़की के शरीर के अंदरूनी अंग उसके मुंह से बाहर आ जाएंगे. कॉमेडियन की मां के लिए भी यौन हिंसा वाली बातें कहीं थीं. लोगों ने शुभम की इन बातों का और इस वीडियो का विरोध किया. पुलिस से अपील की कि इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए. अब खबर है कि शुभम को हिरासत में ले लिया गया है. वो वड़ोदरा का रहने वाला है, वहां की सिटी पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
शुभम का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने नेशनल कमीशन फॉर विमेन (NCW) से भी कठोर कदम उठाने की मांग की थी. इस पर NCW ने ट्वीट कर आश्वासन दिया था कि एक्शन लिया जाएगा. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने गुजरात डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) शिवानंद झा को लेटर लिखा. जिसमें कहा कि NCW महिलाओं के लिए सुरक्षित साइबर स्पेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Yes it concerns us and @NCWIndia will take action on this objectionable video.
— NCW (@NCWIndia) July 11, 2020
वड़ोदरा सिटी पुलिस ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया और शुभम की गिरफ्तारी की. ट्विटर पर लिखा,
"शुभम मिश्रा ने अपमानजनक और धमकी भरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इस पर अब वड़ोदरा पुलिस ने स्वत संज्ञान लिया है. हमने उसे हिरासत में ले लिया और IPC-IT एक्ट के तहत FIR दर्ज करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है."
Vadodara City Police took suo moto action in respect of an abusive, threatening video which was uploaded and shared on Social media by Shubham Mishra.
We have detained him and initiated legal process for registration of FIR against him under relevent section of IPC and IT act. pic.twitter.com/XM6J8y4nDx — Vadodara City Police (@Vadcitypolice) July 12, 2020
क्या था कॉमेडियन लड़की के वीडियो में?
दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन का पुराना वीडियो अभी दोबारा वायरल होना शुरू हो गया था. इस वीडियो में वो छत्रपति शिवाजी महाराज की नई मूर्ति पर बात कर रही थी. उसने बताया था कि Quora (कोरा- सवाल-जवाब की एक वेबसाइट) पर इस मूर्ति को बनाने के पीछे की क्या-क्या वजहें बताई जा रही हैं.
कोरा पर दिए गए एक जवाब पर लड़की ने बात की थी. इस जवाब को लिखने वाले व्यक्ति ने कहा था, कि ये मूर्ति जिस चीज़ से बनेगी, वो सोलर पावर वाले सेल बनाने में इस्तेमाल होती है. इस तरह ये मूर्ति पूरी मुंबई के सरकारी ऑफिसों को पावर देने में सक्षम होगी. यही नहीं इसमें ऐसी तकनीक होगी जो अरब सागर में चलने वाली नावों को ट्रैक करेगी. इसलिए ये एक मास्टरस्ट्रोक है.
स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने वीडियो में ये जवाब मेंशन किया. जानकारी के लिए बता दें कि ये जवाब जो कोरा पर लिखा गया है ये एक मैसेज है. जो अगस्त-सितम्बर 2018 में काफी वायरल हुआ था. कॉमेडियन ने इसी का उदाहरण लेते हुए टिप्पणी की थी.
बस इसी पर लोगों ने लड़की को घेर लिया, मानो वो छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान कर रही हो. इन्हीं सब लोगों में शामिल था शुभम, जो कि कई सारे कदम आगे जाकर लड़की को रेप की धमकी तक दे गया.
इसे भी पढ़ें-
छत्रपति शिवाजी की उस मूर्ति का सच क्या है, जिसके लिए लोग कॉमेडियन लड़की का रेप करना चाहते हैं?
वीडियो देखें: चित्रकूट: 200 रुपये के बदले दिहाड़ी मजदूरों की लड़कियों का बलात्कार हो रहा है