सेकंड ईयर की लड़की को पेट में दर्द हुआ, बाथरुम गई, बच्चा हो गया!
लड़की ने कहा, 'ये मेरे अभी तक के जीवन का सबसे बड़ा सदमा था. मुझे लिट्रली लगा कि मैं कोई सपना देख रही हूं.'

यूके से एक हैरतअंगेज़ घटना सामने आई है. पढ़ने वालों के लिए भी हैरतअंगेज़ और जिस पर घटी, उनके लिए भी. यूके की एक यूनिवर्सिटी छात्रा के पेट में तेज़ दर्द हुआ और उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया. इस छात्रा में न ही प्रेग्नेंसी के कोई लक्षण थे और न ही उसका बेबी बम्प आया था.
यूके के मीडिया संगठन इंडिपेंडेंट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, लड़की का नाम जेस डेविस है. उम्र 20 साल. साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा है. घटना 11 जून, 2022 की है. 12 जून को जेस का बड्डे था. ये पूरा मामला तब सामने आया जब जेस ने ख़ुद एक टिकटॉक वीडियो में पूरा वाकिया बताया.
'शौचालय में जन्म दिया'जेस ने बताया कि जब वो सुबह उठी, तो उसे तेज़ दर्द हुआ. उन्हें लगा कि उनके पीरियड्स शुरू होने वाले हैं. वो मुश्किल से चल पा रही थीं. अपने बिस्तर पर लेट तक नहीं पा रही थीं. उन्हें अचानक टॉयलेट जाने की अत्यधिक ज़रूरत महसूस हुई. वो बैठ गईं और पुश करने लगीं. उन्होंने बताया कि किसी भी पॉइंट पर उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वो जन्म दे रही थीं. फिर अचानक उन्हें एक अप्रत्याशित एहसास हुआ. ऐसा कि कुछ बाहर आ रहा है. उन्होंने ज़ोर से धक्का दिया तो एक बच्चा निकल गया. तब तक भी उन्हें कोई ख़बर नहीं थी कि हुआ क्या है. रोने की आवाज़ सुनी तो एहसास हुआ कि असल में हुआ क्या था.
इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने दोस्त को फोन किया, जिसने उन्हें एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा. जेस को प्रिंसेस ऐनी अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे को एक इनक्यूबेटर में रखा गया. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का जन्म 35 हफ़्ते के गर्भ में हुआ था. मां और बच्चा अब बेहतर हो रहे हैं.
जेस ने इंडिपेंडेंट को बताया,
"मेरे पीरियड्स हमेशा अनियमित रहे हैं, इसलिए मैंने ध्यान नहीं दिया. मुझे कभी-कभी मिचली आती थी, लेकिन मैंने हाल ही में नई दवाइयां लेनी शुरू की हैं. मुझे लगा कि ये इस वजह से है. मुझे कोई आइडिया नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा. जब उसका जन्म हुआ, तो ये मेरे अभी तक के जीवन का सबसे बड़ा सदमा था. मुझे सच में लगा कि मैं कोई सपना देख रही हूं.
डिलिवरी के बाद मुझे अचानक एक ज़िम्मेदारी ने हिट किया. मुझे लगा कि मुझे समझदार हो जाने की ज़रूरत है. शुरुआती झटके से उबरने और उसके साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन अब मैं बहुत ख़ुश हूं. वो अब तक का सबसे चिल बच्चा है."
बच्चे का वेट नॉर्मल है. 5 पाउंड यानी ढाई किलो आस-पास. जेस ने बताया है कि वो बच्चे का नाम फ्रेडी ऑलिवर रखेंगी.