The Lallantop
Advertisement

प्रभास-पूजा हेगड़े की 'राधे श्याम' का पोस्टर है तो उम्दा, लेकिन एक भयानक ब्लंडर कर दिया

इतने लोगों ने मिलकर बनाया होगा, ऐसी चूक कैसे हो गई?

Advertisement
Img The Lallantop
जरा गेस करके बताइए क्या गड़बड़ है इस पोस्टर में.
pic
प्रेरणा
10 जुलाई 2020 (Updated: 10 जुलाई 2020, 01:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रभास. बाहुबली फिल्म के बाद से ग्लोबल स्टार बन गए. लोग उनके दीवाने. पूजा हेगड़े. मोहनजोदारो फिल्म से डेब्यू किया. ऋतिक रोशन के साथ. अब ये दोनों साथ आ रहे हैं. फिल्म का नाम है 'राधे श्याम'.
पोस्टर अभी थोड़ी देर पहले ही रिलीज हुआ है. पहले आप वो देख लीजिए:

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)
on



एक बार और ध्यान से देख लीजिए.
पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े साथ में खड़े दिख रहे हैं. पीछे लाल आसमान है. पोस्टर के नीचे क्रेडिट्स हैं. नीचे जो नाम लिखे हैं वो फिल्म के डायरेक्टर, प्रड्यूसर्स इत्यादि के हैं.
लेकिन इस पोस्टर में फिल्म की फीमेल लीड पूजा हेगड़े का कहीं नाम तक नहीं है. पांच भाषाओं में रिलीज हुआ ये पोस्टर. और हर जगह से पूजा का नाम गायब है.
Close Up एक क्लोज अप. उसी पोस्टर का.

एक फिल्म बनती है. उसके प्रमोशन की तैयारी होती है. न जाने कितने लोगों की नज़रों से गुजर कर सब कुछ फाइनल होता है. पोस्टर में बाकायदा सभी महत्वपूर्ण लोगों के नाम डाले जाते हैं. जोकि अच्छा भी है. लेकिन छोड़ने को एक ही नाम मिलता है. उस फिल्म की एक्ट्रेस का. जो पोस्टर पर हीरो के साथ खड़ी तो है. लेकिन उसकी प्रेजेंस वहीं खत्म हो जाती है.
फिल्म के नाम में तो राधे रख लिया. लेकिन क्रेडिट से राधा कैसे गायब हुईं, इसका जवाब शायद ही फिल्ममेकर दे पाएं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है
पोस्टरों को लेकर एक अलग बहस चलती आई है. अभी कुछ समय पहले 'मिशन मंगल' आई थी. कहानी थी ISRO की महिला वैज्ञानिकों की. जिन्होंने मंगलयान के मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च करवाया था. इसमें लीड रोल्स निभा रही थीं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्य मेनन, और कीर्ति कुलहरी. लेकिन इन सभी को पोस्टर के एक कोने में रखकर, अक्षय कुमार का बड़ा सा चेहरा दिखाया गया था. इस पर लोगों ने काफी आलोचना की थी पोस्टर की.
Mission Mangal मिशन मंगल का पोस्टर.

'पिंक' फिल्म के लिए भी लोगों ने यही कहा था. इसमें भी कहानी तीन लड़कियों की थी. लेकिन बैकग्राउंड में सबसे बड़ा चेहरा अमिताभ बच्चन का था.
Pink पिंक के पोस्टर्स में भी इसी बात की आलोचना की गई.

नाम की पॉलिटिक्स
पिछले कुछ समय में शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्मों में अपनी एक्ट्रेसेज का नाम पहले देना शुरू किया है. फिल्म के जो क्रेडिट्स आते हैं, उनमें शाहरुख़ के नाम से पहले उस फिल्म की एक्ट्रेस का नाम दिखाया जाता है. 2013 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने ये शपथ ली थी. इसकी आलोचना में लोग ये कहते हैं कि नाम पहले देने से क्या होता है, पैसे तो फिर भी शाहरुख़ को ही ज्यादा मिल रहे हैं. या फिर ये कि इस तरह का काम टोकनिज्म है. वो भी एक जायज़ बहस है.
लेकिन यहां तो सीधे सीधे नाम ही उड़ा दिए जा रहे हैं. और किसी की आंख तक नहीं झपकती.


वीडियो: विकास दुबे के एनकाउंटर पर बॉलीवुड ने खरी-खरी बात कह दी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement