The Lallantop
Advertisement

मां के दूध के ये फायदे तो आप भी नहीं जानते होंगे

सिर्फ़ पोषण ही नहीं, बच्चे की और दिक्कतें भी दूर करता है.

Advertisement
Img The Lallantop
बच्चे के जन्म के बाद, अगले छह महीनों तक उसे अपना दूध ही पिलाएं.
pic
सरवत
27 फ़रवरी 2020 (Updated: 27 फ़रवरी 2020, 04:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बच्चे के जन्म के बाद छह महीने तक उसे अपना दूध ही पिलाएं. नई मांओं को अक्सर ये हिदायत दी जाती है. वजह है कि मां का दूध बच्चे को सेहतमंद बनाता है. बीमारियां होने से रोकता है. पर मां के दूध के और भी फ़ायदे हैं जो आमतौर पर लोग नहीं जानते. हमने बात की डॉक्टर अनुराधा कपूर से. वो मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने बतायाः डायपर रैश ठीक करता है बच्चों की स्किन काफ़ी सेंसिटिव होती है. डायपर पहनने से स्किन छिल जाती है. इसे डायपर डर्माटाईटिस कहते हैं. ब्रेस्ट मिल्क इस तकलीफ़ से निजात पाने के लिए कारगर साबित होता है. सनबर्न से बचाव सनबर्न यानी सूरज से स्किन का जलना. धूप में बच्चों की स्किन आसानी से जल जाती है. मां का दूध इससे बचाव में मदद करता है. कानों का इन्फेक्शन मां के दूध में एक तरह की एंटीबॉडी होती है. आसान भाषा में समझें तो ये एक तरह का प्रोटीन होता है. आपको बीमारियों से बचाता है. इसलिए बच्चे को मां का दूध पिलाने पर जोर दिया जाता है. अगर बच्चे के कान में इन्फेक्शन है तो मां का दूध उसे ठीक करता है. गले में ख़राश अगर आपके बच्चे के गले में ख़राश है, उसे ज़ुकाम है, या ठंड लगी है तो मां का दूध इसमें भी मदद करता है. बच्चों के शरीर, चेहरे पर दाने एक्ने सिर्फ़ बड़ों को नहीं, बच्चों को भी होता है. उनके चेहरे और शरीर पर लाल रंग छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं. मां का दूध इससे निपटने में मदद करता है. ये तो रहे कुछ ज़रूरी फ़ायदे. इसके अलावा एक बात और. कई बार बताई गई दिक्कतों से निपटने के लिए मां का दूध डायरेक्टली बच्चे की स्किन पर लगा दिया जाता है. ऐसा अक्सर गांवों में बतौर घरेलू नुस्खा अपनाया जाता है.
वीडियो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement