The Lallantop
Advertisement

जिस आर्मी एकेडमी से मां ने ट्रेनिंग ली, 27 साल बाद वहीं से पास होकर अफसर बना बेटा

रिटायर्ड मेजर स्मिता चतुर्वेदी 1995 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से सेना में कमीशन हुईं थीं.

Advertisement
(Major Smita Chaturvedi
वायरल पोस्ट से ली गई तस्वीर (फोटो- डिफेंस PRO चेन्नई)
2 अगस्त 2022 (Updated: 3 अगस्त 2022, 23:11 IST)
Updated: 3 अगस्त 2022 23:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने वाले एक बेटे की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कहानी एक रिटायर्ड मेजर और उनके बेटे की है. दरअसल जिस आर्मी एकेडमी से 1995 में मां ट्रेनिंग लेकर निकली थीं, उसी एकेडमी से 27 साल बाद उनका बेटा पास हुआ है. 

डिफेंस PRO चेन्नई ने एक फोटो शेयर की. फोटो में रिटायर्ड मेजर स्मिता चतुर्वेदी (Major Smita Chaturvedi) अपने बेटे के साथ पोज दे रही हैं. बेटे के पासिंग आउट समारोह की फोटो है. बेटा उसी एकेडमी से पास हुआ है जहां से मां ने ट्रेनिंग ली थी. डिफेंस PRO चेन्नई ने लिखा,

"एक महिला अधिकारी के लिए बहुत गर्व का समय, रिटायर्ड मेजर स्मिता चतुर्वेदी 1995 में 27 साल पहले चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से सेना में कमीशन हुईं और आज अपने बेटे को उसी एकेडमी से उसी तरह से कमीशन होता देख रही हैं."

दूसरे ट्वीट में डिफेंस PRO चेन्नई ने रिटायर्ड मेजर स्मिता चतुर्वेदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 

"कैडेट स्मिता चतुर्वेदी के ट्रेनिंग के दिनों की एक पुरानी याद."

तीसरे ट्वीट में डिफेंस PRO चेन्नई ने स्मिता चतुर्वेदी का एक छोटा वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि बेटे के कमीशन होने पर उन्हें कितनी खुशी है. उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया. बताया इतने दिनों में  एकेडमी बदल गई है. वहां की बिल्डिंग्स, वहां का माहौल सब बदल गया है. उन्होंने ये भी  कहा कि यह पीढ़ी पहले से कहीं आगे है और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है. वीडियो शेयर करते हुए डिफेंस PRO चेन्नई ने लिखा, 

"रिटायर्ड मेजर स्मिता चतुर्वेदी शानदार एकेडमी में कैडेट होने के अपने पुराने दिनों की याद ताजा करती हैं. और अपने बेटे द्वारा सेना में शामिल होने पर उन्हें बहुत खुशी है."

लोगों ने पोस्ट को पसंद किया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दी. कई लोगों ने बताया कि एक मां के लिए अपने बेटे को ऐसा कुछ हासिल करते देखना गर्व की बात है. मुकेश नाम के यूजर ने लिखा, 

"इस ट्वीट को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मां अपने बेटे पर कितना गर्व महसूस कर रही होंगी. दोनों को शुभकामनाएं."

विनायक नाम के यूजर ने लिखा, 

"मां बेटे के लिए बहुत गर्व का पल है. दोनों हमेशा खुश रहें."

बता दें कि चेन्नई में हाल ही में कैडेट्स की भारतीय सेना में कमीशनिंग (Indian Army Commissioning) हुई है. कमीशनिंग का आयोजन चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में हुआ और इस दौरान मालदीव के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल्ला शामाल भी मौजूद थे. 

वीडियो माइक के लाल: देख रहा है बिनोद पर निकल गई लल्लनटॉप वालों के दिल की बात

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement