गुरदासपुर के छिछरा गांव में 10 मई की सुबह को चार शक्तिशाली विस्फोट हुए, जिससे 15फीट गहरा और 30-35 फीट चौड़ा एक बड़ा गड्ढा बन गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकीगूंज कई किलोमीटर तक सुनी गई. हालांकि, सीजफायर के एलान के बाद गुरदासपुर इलाके मेंस्थिति सामान्य हो गई है. लोगों ने क्या बताया? जानने के लिए पूरा वीडियो देेखिए.