The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • low blood pressure or hypotension its causes symptoms and treatment

हाई बीपी से सब डरते हैं, लेकिन लो ब्लड प्रेशर को कम खतरनाक समझने की गलती ना करें

चक्कर आना, आंखों के सामने अंधेरा छाना, बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होना, ये सभी लो ब्लड प्रेशर के लक्षण होते हैं.

Advertisement
what is hypotension low blood pressure treatement
लो ब्लड प्रेशर एक अचानक से आई इमर्जेंसी होती है. (सांकेतिक फोटो )
pic
आयूष कुमार
2 अगस्त 2023 (Updated: 2 अगस्त 2023, 05:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) और उससे होने वाली बीमारियों के बारे में तो बहुत बात होती है. और इसको लेकर काफ़ी जागरूकता भी है. आज हम बात करेंगे लो ब्लड प्रेशर (low blood pressure) के बारे में. लो बीपी यानी हाइपोटेंशन (Hypotension). ये उतना ही ख़तरनाक है जितना हाई बीपी. अब लो ब्लड प्रेशर होने के कई कारण हो सकते हैं. पर आपको कैसे पता चलेगा आपका बीपी लो हो रहा है? इसके कुछ लक्षण हैं, जैसे चक्कर आना, आंखों के सामने अंधेरा छाना, बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होना. अगर ऐसा महसूस हो रहा है तो ज़रूरी है आप तुरंत अपना बीपी चेक करवाएं. सबसे पहले डॉक्टर्स से जानते हैं हाइपोटेंशन क्या है और इसके क्या कारण हो सकते हैं.

लो ब्लड प्रेशर यानी हाइपोटेंशन क्या होता है?

ये हमें बताया डॉक्टर जिनेन्द्र जैन ने.

( डॉ. जिनेन्द्र जैन, कंसल्टेंट फिजिशियन, वॉकहार्ट अस्पताल, मुंबई )

लो ब्लड प्रेशर कोई लंबे समय से चली आ रही बीमारी नहीं है. ये एक एक्यूट (थोड़े समय वाली) बीमारी है. किसी मरीज का ब्लड प्रेशर लो होने के कई कारण होते हैं. हमारे शरीर में खून एक निश्चित प्रेशर पर बहता है. आमतौर पर सिस्टोलिक प्रेशर 100 से 120 के बीच रहता है (बीपी की ऊपरी लिमिट). और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर 70 से 80 के बीच होता है (बीपी की निचली लिमिट). जब सिस्टोलिक बीपी 90 से नीचे और डायस्टोलिक बीपी 60 के नीचे हो तो, लो ब्लड प्रेशर होता है.

लक्षण

> लो ब्लड प्रेशर एक अचानक से आई इमर्जेंसी होती है.

> चक्कर आना, आंखों के सामने अंधेरा छाना, बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होना.

> ये सभी लो ब्लड प्रेशर के लक्षण होते हैं.

> ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

कारण

> सबसे पहले ये जानने की कोशिश की जाती है कि ब्लड प्रेशर लो क्यों हुआ.

> हार्ट अटैक के कारण भी ब्लड प्रेशर लो हो जाता है.

> जब बॉडी में इंफेक्शन फैलता है, उसे सेप्टिक शॉक (Septic Shock) कहते हैं.

> सेप्टिक शॉक के कारण भी ब्लड प्रेशर लो हो जाता है.

- कभी-कभी बुरी खबर मिलने पर हमारे शरीर की नसें फैल जाती हैं,

- इसे वेज़ोडाइलेशन शॉक (Vasodilation Shock) कहते हैं, इससे भी बीपी लो हो जाता है.

- कभी-कभी तेज दर्द होने पर वेज़ोवेगल अटैक (vasovagal attack) आता है, इससे भी बीपी लो हो जाता है.

- किसी कीड़े के काटने से या जहरीली चीज खा लेने से एनाफिलेक्टिक शॉक (Anaphylactic Shock) लगता है.

- इससे भी बीपी लो हो जाता है.

इलाज  

> जिस वजह से बीपी लो होता है, उसी कारण का इलाज किया जाता है.

> जब भी बीपी लो हो डॉक्टर से संपर्क करें.

> घर पर आप तुरंत मरीज को लिटा दें, उसके पांव के नीचे तकिया लगा दें.

> ऐसा करने से बीपी कुछ हद तक ऊपर आ जाता है.

> वेज़ोवेगल अटैक होने पर बीपी अपने आप नॉर्मल हो जाता है.

> लेकिन अगर बीपी लो होने का कारण कुछ और है तब मेडिकल हेल्प की जरूरत होती है.

> ऐसे में डॉक्टर लो ब्लड प्रेशर के कारण का पता लगाकर इसका इलाज करते हैं.

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: लो बल्ड प्रेशर हो जाने पर तुरंत क्या करना चाहिए?

Advertisement