The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • jharkhand rape accused burnt alive by victim's parents and villagers

झारखंड: रेप के आरोपियों को गांववालों ने पीटा, केरोसीन डालकर जला दिया, एक की मौत

गुमला जिले की घटना. घटना के बाद पीड़िता और आरोपियों के गांव के बीच तनाव पैदा हो गया है.

Advertisement
Jharkhand Crime, rape victim
घटना के बाद पीड़िता और आरोपियों के गांव के बीच तनाव/ सांकेतिक फोटो
pic
मनीषा शर्मा
9 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 10:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के गुमला जिले का अंबाटोली गांव. यहां एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर गैंगरेप हुआ. आक्रोशित परिजन और गांववालों ने आरोपियों के साथ मारपीट की और केरोसिन डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की. एक आरोपी की मौत हो चुकी है. और दूसरे का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.  

झारखंड रेप का पूरा मामला 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता 17 साल की है. अपने माता-पिता के साथ भंडरा गांव में शादी में गई थी. वहां से लौटते वक्त उन्हें बस नहीं मिल रही थी. इसी दौरान वहां से सुनील उरांव और आशीष उरांव गुज़र रहे थे. ये दोनों पीड़िता के पास के गांव वसुआ जा रहे थे. दोनों के आसपास का गांव होने के कारण जान पहचान थी. पीड़िता के पिता ने आरोपियों को अपनी बेटी को घर छोड़ने के लिए कहा. आरोपियों ने पीड़िता को अपने साथ सुरक्षित ले जाने की हामी भर दी. आरोपियों ने पीड़िता को सीधे घर न लेजाकर रास्ते में उसका रेप  किया. शाम सात बजे पीड़िता के माता-पिता जब घर आए तो वो घर नहीं पहुंची थीं. इसके बाद परिवार के लोग लड़की को ढूंढ़ने निकले. तो लड़की पास के गांव में गंभीर हालत में मिली.

आरोपियों को केरोसिन से जलाया 

लड़की ने अपने घरवालों को बताया कि दोनों आरोपियों ने उसका रेप किया है. इसके बाद लड़की के घरवाले दोनों आरोपियों को ढूंढ़ने निकले. पड़ोस के गांव से दोनों आरोपियों को पकड़कर घरवाले अपने गांव ले आए. यहां महिलाओं और पुरुषो ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की. और लड़की ने पूरी कहानी गांव वालों के सामने बयां कर दी. लड़की की बात सुनते ही लोगों ने आरोपियों को बहुत पीटा और केरोसिन डालकर दोनों को आग लगा दी. दोनों आरोपी बहुत जल चुके थे. आरोपियों के घरवाले उन्हें इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले गए और वहां से डॉक्टर्स ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. जहां एक आरोपी की सुनील उरांव की मौत हो गई.  

घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव पैदा हो गया है. गांवों की सीमा पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

वीडियो: झारखंड मॉब लिंचिंग की ये घटना दहला देगी, युवक को बुरी तरह मारने के बाद उसे जिंदा जला दिया

Advertisement