The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Gauhati High Court grants bail to IIT Guwahati rape accused says States Future Assets | The OddNaari Show

रेप के आरोपी को 'भविष्य की संपत्ति' बताकर हाई कोर्ट ने जमानत दे दी

IIT गुवाहाटी में पढ़ता है आरोपी, विक्टिम को बेहोश करके रेप का आरोप.

Advertisement
Img The Lallantop
IIT गुवाहाटी रेप केस इस साल मार्च में सामने आया था. (फोटो- IIT गुवाहाटी की वेबसाइट)
pic
लालिमा
23 अगस्त 2021 (Updated: 23 अगस्त 2021, 12:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने रेप के आरोपी IIT गुवाहाटी के स्टूडेंट को ज़मानत दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी और विक्टिम दोनों को ही 'भविष्य की संपत्ति' कहा है. समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी स्टूडेंट बीटेक का छात्र है. उसने हाई कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की थी. जस्टिस अजीत बोरठाकुर ने सुनवाई के दौरान माना कि याचिकाकर्ता के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, सबूतों के आधार पर पहली नज़र में केस बनता है. लेकिन बेल देते हुए उन्होंने कहा-

"हालांकि इस केस की जांच पूरी हो गई है और दोनों ही पक्ष- विक्टिम लड़की और आरोपी, IIT गौहाटी में टेक्निकल कोर्स करने वाले टैलेंटेड स्टूडेंट्स होने के नाते स्टेट के भविष्य की संपत्ति हैं.... अगर आरोप तय किए जाते हैं तो आरोपी का डिटेंशन जारी रखना ज़रूरी नहीं हो सकता."

कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी नोट किया कि दोनों ही पक्ष 19 से 21 साल के हैं और अलग-अलग राज्यों से आते हैं. अपने आदेश में कोर्ट ने आगे कहा-

"चार्जशीट में गवाहों की जो लिस्ट दी गई है, उसे देखने के बाद, कोर्ट ने ये पाया है कि इस बात की ज़रा भी संभावना नहीं है कि आरोपी को ज़मानत पर रिहा होने के बाद सबूतों से छेड़खानी करेगा या गवाहों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित करेगा."

इसके साथ कोर्ट ने 30 हजार रुपये के मुचलके पर आरोपी की ज़मानत को मंज़ूरी दी. साथ की कुछ शर्त भी रखीं. जैसे- आरोपी को ट्रायल के दौरान हर सुनवाई में, जब भी बुलाया जाए पेश होना होगा. केस के तथ्यों को जानने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का प्रलोभन न दिया जाए, मामले की सुनवाई करने वाले सेशन जज के अधिकार क्षेत्र वाले इलाके को बिना परमिशन के आरोपी नहीं छोड़ेगा. अगर इनमें से किसी का भी उल्लंघन होता है, तो आरोपी की बेल तुरंत रद्द कर दी जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 28 मार्च की है. पीड़ित लड़की, जो खुद IIT की स्टूडेंट है, उसने जो FIR दर्ज कराई और पुलिस में जो बयान दिया, उसके मुताबिक, 28 मार्च की रात करीब 9 बजे आरोपी ने लड़की को स्कूल कैम्पस में बुलाया था. फाइनेंस और इकॉनमिक क्लब में जॉइंट सेक्रेटरी के तौर पर उसके रोल को डिस्कस करने के बहाने से. जब लड़की वहां पहुंची तो आरोपी ने उसे ज़बरन अल्कोहॉल पिलाकर अनकॉन्शियस किया और फिर रेप किया. लड़की को अगली सुबह 5 बजे के करीब होश आया. गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में उसका इलाज हुआ. 29 मार्च को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और फिर IIT के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 3 अप्रैल तक उसका ट्रीटमेंट चला. आरोपी की गिरफ्तारी 3 अप्रैल को हुई थी. मामला सामने आने के बाद IIT गौहाटी ने आरोपी स्टूडेंट को सस्पेंड भी कर दिया था.

Advertisement