आपको पता है आईब्रो में भी रूसी होती है? ये रहा इलाज
केवल सिर नहीं, दाढ़ी और आईब्रो पर भी होता है डैंड्रफ. हम अमूमन इस पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके चलते समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.

आज शुरुआत एक सवाल से करते हैं? डैंड्रफ कहां होता है? ज़्यादातर लोगों का जवाब होगा सिर में... सिर में तो होता ही है. उसके अलावा भी कई सारी ऐसी जगहे हैं जहां पर डैंड्रफ हो सकता है. जैसे आईब्रोज़, आईलैशेज या बियर्ड...इन जगहों पर डैंड्रफ होना बहुत ही आम परेशानी है... जिसे ज़्यादातर लोग नज़रंदाज़ कर देते हैं. उन्हें लगता है शायद मौसम की वजह से ड्राईनेस हो रही होगी अपने आप ठीक हो जायेगी. वैसे तो ये कोई क्रोनिक परेशानी नहीं है लेकिन अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो ये बड़ी परेशानी बन सकती है.
आईब्रोज़ का डैंड्रफ भी वैसा ही होता है जैसा हमारे स्कैल्प में डैंड्रफ होता है. मेडिकली इसे सेबोरिक डर्मेटाइटिस कहा जाता है और ये ऐसी किसी भी जगह पर हो सकता है जहां पर ऑइल ग्लैंड्स ज्यादा हों इसलिए हमारे चेहरे के बीचों बीच का हिस्सा इसका टारगेट बन सकता है.. ये छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक किसी को भी हो सकता है. हम आईब्रोज़ की केयर पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिस वजह से डैंड्रफ होने लगता है और कई बार इस वजह से आइब्रो के बाल भी कम होने लगते हैं.
अमेरिकन अकेडमी ऑफ़ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन का मानना है कि ऐसे बहुत से कारण हो सकते हैं जो आइब्रो या शरीर के किसी भी हिस्से में डैंड्रफ का कारण बन सकते हैं. जब कई सारे फैक्टर्स एक साथ मिल जाते हैं तब सेबोरिक डर्मेटाइटिस हो सकता है. जैसे- हमारे जींस, अगर आप ठंडी या ड्राई जगह पर रहते हैं तो वहां का क्लाइमेट, स्ट्रेस और आपकी हेल्थ कंडीशन. इसके अलावा अगर आपने कोई नया शैम्पू या फेसवॉश इस्तेमाल करना शुरू किया है और वो आपको सूट नहीं कर रहा है तो उससे भी स्किन या आईब्रोज़ की ड्राईनेस बढ़ सकती है.
अब इलाज की बात करते हैं. कई बार ऐसा हो सकता है कि जो तरीका आपकी फ्रेंड के लिए काम करे वो आपके लिए न कर पाए इसलिए परेशान या निराश होने की ज़रूरत नहीं है. बहुत से ऐसे उपाय हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
नहाते समय कोई भी एंटी-डैंड्रफ शैम्पू अपने आईब्रोज़ पर लगायें और उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें. अगर आपके शैम्पू में केटोकनाजोल है तो वो काफी हद तक डैंड्रफ सही करने में मदद कर सकता है.
टी-ट्री ऑइलआप टी-ट्री ऑइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी-फंगल प्रॉपर्टी होती हैं जो डैंड्रफ के इलाज में मदद कर सकती हैं. NCBI में छपी एक रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग टी-ट्री ऑइल बेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं उनमें बाकी लोगों की तुलना में डैंड्रफ होने के चांसेस 5 % तक कम होते हैं . आप एलोवेरा जेल या बॉडी लोशन में कुछ बूंदे टी-ट्री ऑइल की मिला कर अपनी आइब्रोज़ पर लगा सकते हैं. शुरुआत में आप इसे एक दिन छोड़ कर लगा लगायें और जैसे-जैसे आपको लगे कि अब डैंड्रफ कम हो रहा है आप इसे लगाना कम कर सकते हैं.
नीम के तेल में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन पर होने वाले किसी भी तरह के इंफेक्शन को कम कर सकती हैं. इसलिए आप आइब्रो में हुए डैंड्रफ के लिए भी नीम ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसे डायरेक्ट नहीं लगाना है, आपको दो ड्रॉप नीम ऑइल में 5 ड्रॉप नारियल का तेल मिलाना है और इस मिक्सचर को रात भर लगा छोड़ देना है. इससे डैंड्रफ भी कम होगा आइब्रो के बाल भी बढ़ेंगे.
कच्चा दूधकच्चा दूध आपके बालों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है. एक चम्मच कच्चे दूध में कुछ बूंदें शहद की मिलाएं और इससे अपने आईब्रोज़ की अच्छे से मसाज करें. 10 मिनट के बाद आइब्रोज़ को धो लें.
अगर किसी भी तरीके से आपका डैंड्रफ कम नहीं हो रहा है तो अपने डॉक्टर से मिलें.
ये भी हो सकता है कि आपकी आईब्रो में डैंड्रफ किसी फंगल इंफेक्शन की वजह से हो. अगर ऊपर दिए गए नुस्खों से कोई असर नहीं पड़ रहा है तो आप अपने डर्मैटोलॉजिस्ट को दिखाएं.
टिप टॉप: गरिमा और सोनल ने लिया गेस द फूड चैलेंज, ये सोनल ने क्या किया?