बॉर्बी डॉल का देसी लुक, चूड़ी और झुमके पहने नज़र आई
यह एक ऐसी बार्बी है जिसने पावर सूट के साथ चूड़ियां, झुमके पहने हुए हैं.

कई सालों से बार्बी डॉल दुनिया भर के बच्चों का पसंदीदा खिलौना रही है. बार्बी को सजाने में, उसको नए कपड़े पहनाने में छोटे बच्चों को बड़ा मज़ा आता है. लेकिन वही बार्बी अब नए रूप में आ रही है. मेकअप ब्रांड लाइव टिंटेड की संस्थापक (फाउंडर) और CEO दीपिका मुत्याला ने सोशल मीडिया पर बार्बी का नया रूप शेयर किया है जो भारतीय महिलाओं के पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आ रही है. उसने झुमके, चूड़ियां पहनी हैं. और एक पावर सूट पहना हुआ है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक वैसे तो बार्बी बनाने वाली कंपनी मैटल ने 1980 में ब्लैक बार्बी बनाई थी लेकिन भारतीय परिधान में ये पहली बार्बी है.
दीपिका ने बार्बी का पोस्ट शेयर करते हुए उस में लिखा,
“2022 की बार्बी से मिलिए. उसकी त्वचा टिंटेड है. आंखे बड़ी हैं और आईब्रो बोल्ड हैं. अपने पावर सूट के साथ झुमके और चूड़ियां पहनती है. दुनिया को संभालने के लिए तैयार है. वह सभी सांस्कृतिक बाधाओं (कल्चरल बैरियर्स) को तोड़ती है. इसका लक्ष्य नियति से ऊंचा है. बार्बी संवेदना और दया साथ लेकर चलती है. दुनिया में बदलाव लाने की इच्छा रखती है. यह नई बार्बी है. ”
दीपिका ने अपनी पोस्ट में बताया कि, द बार्बी के साथ उन्होंने वीमेन हिस्ट्री मंथ यानी मार्च में काम करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि इस अनूठी गुड़िया को बनाने के लिए टीम को बहुत-बहुत बधाई. मेरे लिए ये जरूरी था कि दक्षिण एशियाई (साउथ एशियन) अमेरिकी लड़कियों के लिए भी एक बार्बी बनेे, जो अपना रास्ता खुद बनाती दिखे और अपने सपनों को खुद के रूप में वास्तविकता में बदल रही हो. हालांकि दीपिका ने बताया कि यह गुड़िया फिलहाल बिक्री के लिए बाजार में नहीं आई है. मैं आभारी हूं जो मेरी टीम ने ऐसी गुड़िया बनाई.
बता दें कि, दीपिका मुत्याला एक साउथ-एशियन ब्यूटी आंत्रप्रेन्योर और टिंटेड ब्रांड की संस्थापक हैं. टिंटेड, कॉसमेटिक्स यानी ब्यूटी रिलेटेड से जुड़ी चीज़े बनाती है. दीपिका ने 2018 में टिंटेड की स्थापना की थी. दीपिका और उनकी कंपनी दावा करती है कि वो सभी कॉम्प्लेक्शन यानी हर स्किन टोन के लोगों की सुंदरता का ध्यान रखते हैं. दीपिका मुत्याला का 2015 में एक वीडियो वायरल हुआ. जिस में उन्होंने अपने डार्क सर्कल को लाल लिपस्टिक से कवर किया था. उसी वीडियो के बाद दीपिका चर्चा में आईं. दीपिका की कंपनी लाइव टिंटेड ने बार्बी बनाने वाली कंपनी मैटल के साथ कोलैब्रेशन किया है.
वीडियो: ब्राज़ील महिला ने डॉल के साथ शादी रचाई, हनीमून हुआ और बच्चा भी हो गया