The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Chhattisgarh: Alleged lovers paraded naked over affair, victim's wife arrested

पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा फिर दोनों के कपड़े उतरवाकर पूरे गांव में घुमाया

ये मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का है

Advertisement
stripped and paraded in Chhattisgarh Kondagaon
इस मामले में अभी और गिरफ़्तारियां हो सकती हैं (फ़ोटो - वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट/फ़ाइल)
pic
सोम शेखर
15 जून 2022 (Updated: 15 जून 2022, 02:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव ज़िले की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोगों को अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांव के एक शख्स के एक महिला के साथ संबंध थे. एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर. पत्नी को इसके बारे में पता चल गया और उसने गांव वालों को ख़बर कर दी. गांव वालों ने महिला के पति और उसकी कथित प्रेमिका को पहले पीटा और फिर अर्द्धनग्न कर पूरे गांव में परेड करवाई. पुलिस ने पीड़ित की पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ के वायरल वीडियो की कहानी

आजतक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, घटना छत्तीसगढ़ के उरंडाबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़गई गांव की है. गांव के एक व्यक्ति के उसी गांव की एक युवती के साथ अवैध संबंध थे. व्यक्ति की पत्नी ने कथित तौर पर उसे प्रेमिका के साथ एक मकान में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने पहले गांव वालों को बताया और फिर मकान को चारों तरफ़ से घेर लिया. फिर गांव वालों ने प्रेमी जोड़े को घर से बाहर निकाला. डंडे से दोनों के हाथ बांधे और अर्द्धनग्न कर पूरे गांव में पैदल घुमाया. इस दौरान युवती चीखती-चिल्लाती रही.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्या बताया?

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और गांव पहुंची. मामले की जांच की और पीड़ित शख्स की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. IPC की धारा 354 (महिला की गरिमा भंग करना), 354-ख (महिला पर हमला) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया,

ये घटना शनिवार, 12 जून की है. सूचना मिलते ही टीम को गांव में भेजा गया. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि पीड़ित शख्स के गांव की महिला के साथ अवैध संबंध थे. गांव वालों ने सज़ा देने की मंशा से प्रेमी जोड़े को साथ ऐसा व्यवाहर किया.  

दिव्यांग पटेल के मुताबिक इस मामले में अभी और गिरफ़्तारियां हो सकती हैं. 

Advertisement