सिद्धू मूसेवाला की मां का पंजाब सरकार पर फिर फूटा गुस्सा, बोलीं- भर गया खजाना अब?
सिद्धू मूसेवाला की मां ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. हत्या से एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा में पंजाब सरकार ने कटौती की थी.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार पंजाब की आप सरकार को ठहराया है. सिद्धू के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आया है, इसमें उनकी मां पंजाब की भगवंत मान सरकार से पूछ रही हैं, 'क्या अब आपका खजाना भर जाएगा? अपना खजाना भरो.’
29 मई को पंजाब के मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को हुआ था. वायरल वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की मां कह रही हैं,
‘’हमारे बेटे के साथ चार लोगों की तैनाती से क्या फर्क पड़ता है? क्या अब आपका खजाना भर जाएगा? अपना खजाना भरो.''
28 मई को पंजाब पुलिस ने 424 लोगों की सिक्योरिटी में कटौती की थी, इनमें कई मौजूदा और पूर्व विधायक समेत सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे. इसके अगले दिन यानी 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई. सुरक्षा में कमी करने के फैसले के चलते मूसेवाला का परिवार राज्य सरकार से बेहद नाराज़ है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर बेटे की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.
फिलहाल पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस मामले की जांच कर रही SIT को और मजबूत कर दिया है. SIT में अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को भी शामिल किया गया है. इस मामले में अब तक चार गैंगस्टर्स सराज सिंह, मनप्रीत सिंह, शरद और सुखपाल को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से तीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक्टिव मेंबर हैं. इनके खिलाफ अपराध के कई मामले दर्ज हैं.
सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे, ‘आप’ पर उठे सवाल