The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • 8 arrested for attacking women in china at restaurant video viral

लंच कर रही महिला और उसकी दोस्तों को आदमियों ने पीटा, घसीटा, वीडियो वायरल हो गया

महिला के धक्का देने पर आदमी ने उसे थप्पड़ मार दिया. फिर महिला ने उसके सिर पर बोतल मार दी.

Advertisement
China, Sexual harrasment
वीडियो में आरोपी ने पहले महिला को छेड़ा और फिर उसको थप्पड़ मारा /सांकेतिक फोटो
pic
मनीषा शर्मा
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तांगशान. चीन का एक शहर. यहां से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग कुछ महिलाओं पर हमला कर रहे हैं. पूरा घटनाक्रम 10 जून का बताया जा रहा है. घटना एक बार्बेक्यू रेस्तरां की बताई जा रही है. रेस्तरां के कैमरे में ही ये पूरा वाकया कैद हो गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं रेस्तरां में दोपहर के वक्त लंच कर रही थीं. उसी समय एक शख्स उनकी टेबल के पास आता है और एक महिला की पीठ पर हाथ फेरता है. इसके बाद महिला ने उसे धक्का दे दिया. लेकिन आरोपी फिर भी नहीं रुका. कभी उसके चेहरे पर हाथ लगाने की कोशिश की, तो कभी कहीं और. महिला ने उसे फिर से धक्का मारा, तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद महिला ने उसके सिर पर बोतल मार दी. देखते ही देखते झगड़ा शुरू हो गया. आरोपी के दोस्त भी रेस्तरां में घुस गए. और महिला और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे. यहां तक की उन्होंने महिलाओं को रेस्तरां के बाहर घसीटा और उनके साथ मारपीट भी की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में चार महिलाओं को चोटें आई हैं. इनमें से दो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. बीती 11 जून को तांगशान शहर की पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर हिंसक हमले के आरोप लगाए गए हैं. एक और आरोपी की तलाश की जा रही है. मुख्य आरोपी सरनेम चेन, तांगशान में एक्वाटिक प्रोडक्ट्स (जलीय उत्पादों) की दुकान का मालिक बताया गया है. घटना का वीडियो ऑनलाइन सामने आते ही चीन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो पर वायरल हो गया. वीडियो पर चीन के लोगों ने नाराजगी जताई. लोगों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.  

वीडियो: कनाडा आर्मी में हुए सेक्स क्राइम की ये कहानियां आपको हिलाकर रख देंगी

Advertisement