The Lallantop
Advertisement

धोने के अगले ही दिन बाल चिपचिपे हो जाते हैं? ट्राई करें ये तरीके

ऑयली स्कैल्प की केयर में डॉ. निवेदिता दादू के ये टिप्स बहुत काम आएंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
ऑयली स्केल्प से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स- Freepik
15 दिसंबर 2021 (Updated: 16 दिसंबर 2021, 07:33 IST)
Updated: 16 दिसंबर 2021 07:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कई लोगों को ये शिकायत होती है कि उनका स्कैल्प जल्दी ऑयली हो जाता है. स्कैल्प यानी सिर की स्किन जिस पर बाल उगते हैं. वैसे बालों की हेल्थ के लिए ये ज़रूरी होता है कि स्कैल्प में हल्का-फुल्का तेल आए. लेकिन कई लोगों की स्कैल्प में इतना ज्यादा तेल आता है कि सुबह शैम्पू किया और शाम तक बाल ऑयली हो जाते हैं. और चिपचिपे लगने लगते हैं. हममें से ज़्यादातर लोग इसे इग्नोर कर देते हैं और तरह-तरह के शैम्पू के साथ एक्सपेरिमेंट करने लगते हैं. जो चीज़ हम नहीं करते हैं, वो है एक्सपर्ट की सलाह लेना. जो कि सबसे ज्यादा ज़रूरी है. आप भले ही इसे इग्नोर कर दें लेकिन हमारे लिए आपकी सेहत ज़रूरी है इसलिए हमने बात की डॉक्टर निवेदिता दादू से और जाने इस समस्या से जुड़े सवालों के जवाब. स्कैल्प ऑयली होने का कारण डॉक्टर निवेदिता दादू ने बताया कि कुछ लोगों की स्कैप्ल नैचुरली थोड़ी ऑयली होती है. लेकिन अगर आपकी स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली है तो हो सकता है कि आप अपनी डाइट में इस तरह की चीजों का इस्तेमाल कर रहे हों जो चेहरे और स्कैल्प में ऑयल सीक्रेशन को बढ़ाने का काम करती हैं. मीठा खाना,  जंक फ़ूड,  प्रोसेस्ड फ़ूड और डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपकी समस्या को बढ़ा सकता है. डेयरी प्रोडक्ट से मतलब है दूध से बनी हुई चीज़ें, व्हे प्रोटीन, पनीर, चीज़ वगैरह.
इन चीज़ों को खाने से बॉडी में कुछ हॉर्मोनल चेंजेज़ होते हैं, जिनके चलते फेस और स्कैल्प में ऑयली सिक्रीशन बढ़ सकता है. स्कैल्प में ऑयल बढ़ने से डैंड्रफ,  फंगल इन्फेक्शन की परेशानी बढ़ सकती है.
हेयर वॉश
सिर धोने के लिए क्लेरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें- Freepik
कैसे करें हेयर वॉश? कई बार आप गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और आपको पता भी नहीं होता है. जैसे अगर आपका स्कैल्प ऑयली है और बाल ड्राई हैं तो ज़्यादातर आप ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं जो आपके बालों के लिए बहुत ज्यादा मॉइस्चराइज़िग हो. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा शैम्पू स्केल्प को और ज्यादा ग्रीसी कर देता है? डॉ. निवेदिता दादू के अनुसार, सही तरीका ये है कि आप वो शैम्पू इस्तेमाल करें जो ग्रीज़ी बालों के लिए अच्छा है और उस शैम्पू को बालों की लेंथ में न लगायें. बालों की लेंथ में आप कंडिशनर इस्तेमाल करें. अगर आपका स्कैल्प ऑयली है और आप कंडिशनर लगाने से डरते हैं तो पहले अपने बालों पर कंडिशनर लगा लें और उसके बाद शैम्पू से बालों को वॉश कर लें. किस तरह के शैम्पू का करें इस्तेमाल? सिर धोने के लिए क्लेरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें. क्लेरिफाइंग शैम्पू वो शैम्पू होते हैं जो आपके स्कैल्प से डर्ट और ऑयल को साफ़ करते हैं . आप सेलिसेलिक एसिड युक्त शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. डाइट में करें ये बदलाव -डेयरी प्रोडक्ट्स से दूरी बना लें
-हेल्दी डाइट चुनें
-ज्यादा पानी पिएं
-स्प्राउट्स ज्यादा लें
-अलग-अलग रंगों के फल और सब्जियां लें
-रेगुलर एक्सरसाइज़ या योग करें होम रेमेडीज़-एलोवेरा जैल: आप अपनी स्कैल्प पर एलोवेरा जेल लगा कर छोड़ दें और 10 मिनट के बाद बालों को धो लें.
-नींबू का रस: एक चम्मच नींबू का रस अपने स्कैल्प पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद अपने बालों को धो लें.
अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो और आप इसे नज़रअंदाज़ कर रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं. इसके लिए आपको अपने डर्मैटोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement