ओडिशा का बालासोर ज़िला. यहां एक विवाहित महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला को तांत्रिक के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. महिला ने शिकायत की है कि वैवाहिक विवाद को सुलझाने के बहाने तांत्रिक ने कथित तौर पर 79 दिनों तक उनका रेप किया.
इंडिया टुडे से जुड़े मोहम्मद सुफ़ीयान की रिपोर्ट के मुताबिक़, मामला बालासोर ज़िले के जलेश्वर इलाक़े का है. मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने तांत्रिक, अपने पति, देवर और सास-ससुर के ख़िलाफ़ जलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के मुताबिक़, आरोपी का नाम एसके तारफ बताया जा रहा है, जो बालासोर के कखरा गांव का रहने वाला है. आरोपी तांत्रिक मयूरभंज ज़िले के बैंचडीहा गांव में टोना-टोटका करता है.
सास ने तांत्रिक के पास पहुंचाया
FIR में पीड़िता ने बताया कि 2017 में उसकी शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे. दहेज के कारण उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे. अपने पति को इस बारे में बताया तो उसने उसे अनसुना कर दिया.
तीन महीने पहले उसका पति एक दुकान शुरू करने के लिए दूसरे शहर चला गया. इसके बाद उसकी सास उसे तांत्रिक के पास ले गई, जिसने दावा किया कि वह उनका वैवाहिक विवाद सुलझा लेगा. साथ में एक शर्त रखी कि महिला को कुछ दिनों के लिए उसके साथ रहना होगा. महिला ने बताया कि उसके विरोध के बावजूद उसे वहीं छोड़ दिया गया. एक कमरे में बंद कर दिया गया, जहां उसके पास अपने परिवार से संपर्क करने का कोई साधन नहीं था. पीड़िता का 2 साल का बेटा भी उस कमरे में उसके साथ था.
इसके बाद दो महीनों से ज़्यादा समय तक महिला उसी कमरे में बंद रही और तांत्रिक ने उसके बेटे के सामने महिला का 79 दिनों तक बार-बार बलात्कार किया.
ऐसे मिली पुलिस को जानकारी
28 अप्रैल को पीड़िता को तांत्रिक का मोबाइल मिल गया. पीड़िता ने अपने माता-पिता को मैसेज किया. अपने हालात के बारे में बताया. उसके माता-पिता ने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस ने 6 मई को महिला और उसके बच्चे को बंद कमरे से रेस्क्यू कर लिया, लेकिन आरोपी भाग गया. उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए बालासोर एसपी सुधांशु मिश्रा ने कहा,
“जलेश्वर पुलिस स्टेशन में संबंधित IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.”
पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर मामले को लेकर अलग ही बहस चल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि चूंकि आरोपी मुस्लिम है तो वो तांत्रिक नहीं, मौलवी है. इस बहस में महिला का ट्रॉमा फिर से नज़रअंदाज़ हो गया.
ललितपुर रेप केस पर पीड़ित परिवार से अखिलेश यादव ने किया यह वादा!